Inkhabar

गूगल का खास डूडल, आज सेलिब्रेट किया जा रहा है अर्थ-डे

शुक्रवार को अर्थ-डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. सर्च इंजन वेबसाइट गूगल ने आज अर्थ-डे के मौके पर प्रमुख पांच बायोम का चित्रण करते हुए आकर्षक डूडल पेश किया है. पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 1970 से हर साल 22 अप्रैल को अर्थ-डे के रूप में मनाया जाता है.

अर्थ-डे सेलिब्रेट, गूगल, पेरिस जलवायु
inkhbar News
  • Last Updated: April 22, 2016 06:59:34 IST
नई दिल्ली. शुक्रवार को अर्थ-डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. सर्च इंजन वेबसाइट गूगल ने आज अर्थ-डे के मौके पर प्रमुख पांच बायोम का चित्रण करते हुए आकर्षक डूडल पेश किया है. पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 1970 से हर साल 22 अप्रैल को अर्थ-डे के रूप में मनाया जाता है.
 
Inkhabar
इस साल इसका महत्व और भी बढ़ गया है क्योंकि दुनिया के 120 से अधिक नेता आज पेरिस जलवायु समझौते पर आधिकारिक तौर पर हस्ताक्षर करेंगे, जिस पर पिछले साल दिसंबर में 190 से अधिक देशों ने सहमति जतायी थी.
Inkhabar
 
डूडल कलाकार सोफी डियाओ ने आकर्षक तरीके से टुंड्रा, जंगल, घास के मैदान, रेगिस्तान और प्रवाल भित्तियों को पांच अलग अलग डूडल में उकेरा है. ऐसे में हर बार गूगल के होमपेज पर जाने पर अलग-अलग डूडल दिखते हैं.
Inkhabar
 
इसके साथ ही सभी डूडल में अलग-अलग बायोम के जीवों को भी शामिल किया गया है. जंगल में लोमड़ी, रेगिस्तान में कछुए, प्रवाल भित्ति के साथ ऑक्टोपस, घास के मैदान में हाथी और टुंड्रा में ध्रव पर पाये जाने वाले भालू का चित्रण किया गया है.
Inkhabar
 
गौरतलब है कि अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने वर्ष 1970 में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए पृथ्वी दिवस की शुरआत की थी.
 

Tags