Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • तेजी से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान ‘ओखी’, कन्याकुमारी में भारी बारिश से 4 लोगों की मौत

तेजी से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान ‘ओखी’, कन्याकुमारी में भारी बारिश से 4 लोगों की मौत

Cyclone Ockhi: दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु और केरल पर चक्रवाती तूफान 'ओखी' का खतरा मंडरा रहा है. कन्याकुमारी में मूसलाधार बारिश के चलते चार लोगों की मौत हो गई है. मौसम विभाग की मानें तो दक्षिणी तमिलनाडु, लक्षद्वीप व दक्षिणी केरल 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है.

Cyclone Ockhi
inkhbar News
  • Last Updated: November 30, 2017 15:55:39 IST

चेन्नईः दक्षिण भारत के राज्य केरल और तमिलनाडु पर चक्रवाती तूफान ‘ओखी’ का खतरा मंडरा रहा है. दक्षिणी तमिलनाडु, लक्षद्वीप व दक्षिणी केरल 24 घंटे में भारी बारिश का आशंका है. कन्याकुमारी में मूसलाधार बारिश के चलते चार लोगों की मौत हो गई है. स्काई मेट वीदर में मीटरोलॉजी एंड क्लाइमेट चेंज के उपाध्यक्ष महेश पलवत ने ट्वीट कर जानकारी दी.मौसम वैज्ञानिकों की माने तो असम, मेघालय, नागालैण्ड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घना कोहरा भी छा सकता है. साइक्लोन को मद्देनजर रखते हुए मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. जिसमें बताया गया है साइक्लोन के समय लोगों को क्या करना चाहिए. 

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले दो दिन के अंदर लक्षद्वीप द्वीप समूह चक्रवाती तूफान ‘ओखी’ की चपेट में आ सकता है, जिसकी वजह से केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग की मानें तो दोनों राज्यों के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं. मिली जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु के कुछ इलाकों में सोमवार से बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते स्कूल-कॉलेज बंद हैं.

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि चक्रवाती तूफान ‘ओखी’ की वजह से अव्यवस्था पैदा होगी, जिसके चलते बिजली और लगभग सभी प्रकार के कम्युनिकेशनंस संसाधनों में दिक्कतें आ सकती हैं. ‘ओखी’ की वजह से पर्यावरण आदि को भी नुकसान पहुंचने की बात कही गई है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन की ओर से तमिलनाडु, केरल के मछुआरों को अगले 48 घंटे तक समुद्र से दूर रहने को कहा गया है.

चेन्नई, कांचीपुरम और तिरुवल्लुर जिलों में भारी बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश की वजह से प्रभावित शहरों में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है. यातायात प्रभावित हो रहा है. बताते चलें कि चेन्नई में गुरुवार तड़के भी बारिश हुई है. राज्य के मौसम विभाग ने तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी में अधिकांश जगहों और आंतरिक तमिलनाडु के कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई है.

 

2 साल बाद चेन्नई में फिर मंडराया बाढ़ का खतरा! करंट लगने से दो लड़कियों की मौत, CM ने की मुआवजे की घोषणा

 

Tags