बेंगलुरू. बेंगलुरू में आयकर विभाग ने मेडिकल सेंटरों पर छापेमारी की है. जिसके बार में आयकर विभाग ने सनसनीखेज खुलासा किया है. आयकर विभाग के अनुसार डॉक्टरों ने मेडिकल सेंटरों से सांठगांठ कर करोड़ों की काली कमाई की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विभाग ने शनिवार को बेंगलुरू कुछ आईवीएफ और डायग्नोस्टिक सेंटर पर छापे में 100 करोड़ रुपये के काले धन का पता लगाया है. बताया जा रहा है कि ये 100 करोड़ का काला धन मरीजों के महंगे टेस्ट लिखने के लिए डॉक्टरों को कमीशन के तौर पर मिला है.
आयकर विभाग ने शनिवार को छापेमारी के बारे में बताया कि अधिकारियों ने मेडिकल सेंटरों और डॉक्टरों के बीच एक बहु स्तरीय गठजोड़ का पता लगाया है. विभाग को बेंगलुरू में कुछ आईवीएफ क्लीनिक्स और डायग्नोस्टिक केंद्रों पर छापेमारी के बाद 100 करोड़ रुपये की अज्ञात आय के स्रोतों के बारे में पता चला है. आयकर विभाग का दावा है कि डॉक्टरों के द्वारा मरीजों को महंगे टेस्ट लिखने के एवज में उन्हें मेडिकल परीक्षण संस्थानों द्वारा करोड़ों का कमीशन दिया जा रहा था.
आयकर विभाग के अनुसार आईटी अधिकारी ने दो आईवीएफ केंद्रों और पांच डायग्नोश केन्द्रों से तीन दिन की छापेमारी कार्रवाई के दौरान करीब 1.4 करोड़ रुपये नकद और लगभग 3.5 किलो आभूषण और सोने के बिस्किट जब्त किए हैं. विभाग के अनुसार विदेशी मुद्रा को भी जब्त किया गया है. साथ ही विदेशी बैंक खातों में करोड़ों रुपये के लेनदेन के बारे में भी पता चला है. विभाग के अनुसार एक सिंगल लैब की रेफरल फीस 200 करोड़ रुपये से अधिक की है. बयान में बताया गया कि डॉक्टरों को सामान्य एमआरआई जांच के लिए रेफर करने की एवज में 35 फीसदी, सिटी स्कैन में 20 फीसदी का कमीशन दिया जाता था.
प्रद्युम्न मर्डर केस: पीड़ित परिवार के वकील ने दिल्ली पुलिस लगाए गंभीर आरोप