नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला श्रीलंका के खिलाफ जमकर रन उगल रहा है और वो रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. इसके साथ ही कई पुराने रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर रहे हैं. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन दोहरा शतक जड़ दिया. यह विराट का लगातार दूसरा दोहरा शतक है. इससे पहले उन्होंने नागपुर टेस्ट की पहली पारी में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. लगातार 2 टेस्ट मैच में 2 दोहरे शतक लगाने वाले वह दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इन दोनों शतकों में एक खास बात भी रही ये दोनों शतक विराट कोहली ने ‘एक ही दिन’ यानि रविवार को लगाए हैं. इससे पहले विनोद कांबली यह कारनामा कर चुके हैं. विराट के दोहरे शतकों की कुल संख्या अब 6 हो गई है. विराट बतौर कप्तान सर्वाधिक दोहरे शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. पिछले टेस्ट में उन्होंने वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा की बराबरी की थी.विराट कोहली का अपने घरेलू मैदान कोटला पर ये पहला दोहरा शतक है. इस पारी में उन्होंने 238 गेंदों में 20 चौकों की मदद से ये दोहरा शतक जमाया. इस एक शतक से विराट कोहली ने कई दिग्गज क्रिकेटरों को पछाड़ दिया है. कोहली ने महज 63वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल कर ली है.
कोहली ने तोड़ा लारा का रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ कोटला के मैदान पर विराट कोहली का छठा दोहरा शतक रहा. इसके साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. कप्तान के तौर पर ब्रायन लारा ने अपने करियर में पांच बार दोहरे शतक लगाए हैं. नागपुर में दोहरा शतक जमाकर विराट कोहली ने लारा के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी. वहीं भारतीय खिलाड़ी की बात करें तो 6 दोहरा शतक जमाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम हैं. इसके अलावा सहवाग ने 6 दोहरा शतक अपने टेस्ट करियर में जमाए हैं. जबकि राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में पांच बार दोहरा शतक लगाया है. द्रविड़ के बाद सुनील गावस्कर ने चार बार तो वहीं चेतेश्वर पुजारा और वसीम जाफर ने अपने करियर में दो-दो बार दोहरा शतक लगाया है.
Back to back double ? for King Kohli #INDvSL pic.twitter.com/NDMmtzbs4W
— BCCI (@BCCI) December 3, 2017
Last Sunday: double century!
This Sunday: double century!@imVkohli has reached 200 in back to back Test innings against Sri Lanka! Simply outstanding! #INDvSL pic.twitter.com/RaRQ6RMoEP— ICC (@ICC) December 3, 2017
खिलाड़ियों ने ट्वीट कर दी बधाई
Short of words to describe this man. Speechless. Wherever you are, just stand up , admire and salute the genius, that is Virat Kohli. pic.twitter.com/Z041urCnYV
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 3, 2017
Back to back 200s for Kohli. Called it when he had 46. Even allowing for Sri Lanka’s attack, it’s extraordinary. #INDvSL
— mark butcher (@markbutcher72) December 3, 2017
6th double hundred for Virat in less than 500 days. Special players make it count and Virat Kohli is extra special. Amazing intent right from the beginning.#INDvSL
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 3, 2017
लगातार टेस्ट क्रिकेट दो दोहरे शतक लगाने वाले खिलाड़ी
वॉली हेमंड- इंग्लैंड: वर्ष 1928 और 1933
सर डॉन ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलिया: वर्ष 1934
विनोद कांबली भारत: वर्ष 1993
कुमार संगकारा- श्रीलंका: वर्ष 2007
माइकल क्लार्क- ऑस्ट्रेलिया: वर्ष 2012
विराट कोहली- भारत: वर्ष 2017
एक साल में तीन दोहरे शतक लगाने वाले खिलाड़ी
सर डॉन ब्रैडमैन- ऑस्ट्रेलिया: वर्ष 1930
रिकी पोंटिंग- ऑस्ट्रेलिया: वर्ष 2003
माइकल क्लार्क- ऑस्ट्रेलिया: वर्ष 2012
ब्रैंडन मैक्कलम- न्यूज़ीलैंड: वर्ष 2014
विराट कोहली- भारत: वर्ष 2016 और 2017
Live Cricket Score, India vs Sri Lanka, 3rd Test: विराट कोहली ने जड़ा छठा दोहरा शतक
भारतीय स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने किया खुलासा, वेस्टइंडीज में होने वाले थे गिरफ्तार!
https://youtu.be/LrOVhHaQmVI