Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात चुनाव 2017: भरूच में बोले पीएम मोदी, जातिवाद की राजनीति करने वालों का यूपी में सफाया हो गया

गुजरात चुनाव 2017: भरूच में बोले पीएम मोदी, जातिवाद की राजनीति करने वालों का यूपी में सफाया हो गया

पीएम मोदी ने कांग्रेस की ओर से विकास पगला गया है तंज पर जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी का विरोध समझ आता है, लेकिन विकास का विरोध क्यों हो रहा है?

गुजरात चुनाव 2017
inkhbar News
  • Last Updated: December 3, 2017 14:42:42 IST

भरूच. गुजरात चुनाव 2017 के लिए 9 दिसंबर को पहले चरण का मतदान होना है. पहले चरण से पहले सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झौंक दी है. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर गुजरात दौरे पर हैं. रविवार को पीएम मोदी ने भरूच में रैली की. इस रैली के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कांग्रेस पर जातिवाद की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जातिवाद की राजनीति करने वालों का यूपी निकाय चुनाव में पूरी तरह से सफाया हो गया. कांग्रेस के यूपी निकाय चुनाव में खराब प्रदर्शन के लिए पीएम ने कहा कि जो यूपी की भूमि कांग्रेस की कर्मभूमि रही वहां वह हार गई.

भरूच रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात की जनता के पास 9 दिसंबर को आप अपनी उंगली से एक बार फिर से गुजरात की किस्मत चमकाने का मौका है. मोदी ने जनता से सवाल पूछते हुए कहा क्या आपको कांग्रेस के शासनकाल के दौरान भरूच की बदहाल कानून-व्यवस्था याद है? कर्फ्यू और हिंसा तब आम बात थी. भाजपा ने इसे न केवल भरूच में बदला बल्कि समूचे गुजरात में बदल दिया.

बता दें कि पीएम मोदी रविवार और सोमवार को गुजरात में 7 चुनावी रैलियां करेंगे. पीएम रविवार को भरूच, सुरेंद्रनगर और राजकोट में रैली करेंगे. पीएम मोदी के अलावा सूरत में सीएम विजय रूपाणी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी रोड शो कर रहे हैं. पीएम मोदी चार दिसंबर को धरमपुर, भावनगर, जूनागढ़ और जामनगर में चार रैलियां करेंगे. वह इससे पहले 27 और 29 नवंबर को राज्य में चार-चार यानी कुल आठ चुनावी रैलियां कर चुके हैं. गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए 9 और 14 दिसंबर को दो फेज में वोटिंग होगी। नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे.

गुजरात चुनाव 2017: प्रधानमंत्री बनने के बाद से 170 रैलियां कर चुके हैं पीएम मोदी, गुजरात में बनाएंगे दोहरा शतक

Tags