Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सिरफिरे फैन ने रिचा चड्ढा को कुछ इस तरह से किया परेशान कि सोशल मीडिया पर फूट पड़ा उनका गुस्सा

सिरफिरे फैन ने रिचा चड्ढा को कुछ इस तरह से किया परेशान कि सोशल मीडिया पर फूट पड़ा उनका गुस्सा

रिचा चड्ढा ने रविवार को अपने एक ट्वीट में लिखा, 'बांद्रा में कुछ अति उत्साहित फैंस ने बाइक पर मेरा पीछा किया. आप सड़क पर पैदल चलने वालों और दूसरी गाड़ियों की सुरक्षा के लिए खतरा हैं. फोटो खिंचाने के लिए पूछने का यह कोई तरीका नहीं होता. सुधर जाइए.' दरअसल किसी फैन ने रिचा के साथ फोटो लेने के लिए अपनी बाईक से उनका पीछा किया था.

Richa Chadha
inkhbar News
  • Last Updated: December 4, 2017 09:06:43 IST

मुंबई: अपने फेवरेट स्टार के लिए दीवानगी हर फैन के लिए होती है लेकिन वो दीवानगी अगर पागलपन बन जाए तो फैन के साथ-साथ ये उस स्टार के लिए चिंता का विषय बन जाती है. आए दिन हमे ऐसे उदाहरण पढ़ने या सुनने को मिल जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ रिचा चड्ढा के साथ जिन्होंने फैंस को लेकर अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर जाहिर किया है.  

रिचा ने रविवार को अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘बांद्रा में कुछ अति उत्साहित फैंस ने बाइक पर मेरा पीछा किया. आप सड़क पर पैदल चलने वालों और दूसरी गाड़ियों की सुरक्षा के लिए खतरा हैं. फोटो खिंचाने के लिए पूछने का यह कोई तरीका नहीं होता. सुधर जाइए.’ दरअसल किसी फैन ने रिचा के साथ फोटो लेने के लिए अपनी बाईक से उनका पीछा किया हालांकि इससे रिचा घबराई नहीं लेकिन उनको गुस्सा बहुत आया जो उनके इस ट्वीट में साफ देखने को मिल रहा है.

आपको बता दें रिचा एक बोल्ड और बिंदास एक्ट्रेस हैं. बॉलीवुड में काफी कम समय में उन्होंने अच्छी पहचान बना ली है. जल्द ही उनकी फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में  उनके साथ पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, अली फजल, मंजोत सिंह जैसे स्टार्स नजर आएंगे. फिल्म के लिए पूरी टीम जमकर प्रमोशन कर रही है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था  जिसे दर्शकों ने  खासा पसंद किया है. वहीं चार छोटे-छोटे वीडियो भी फिल्म के रिलीज हुए जिसमें सभी कलाकारों की गजब की कॉमेडी देखने को मिल रही है.

बता दें ‘फुकरे रिटर्न्स’ फिल्म फुकरे का सीक्वल है. इस फिल्म को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. ‘फुकरे रिटर्न्स’ के ट्रेलर में जैसा की देखने को मिला कि रिचा चड्डा यानी भोली पंजाबन जेल से छूट गई है और वो पुलकित और उसके सभी दोस्तों से बदला लेती हुई नजर आ रही है. इस फिल्म का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है जबकि फिल्म के निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी हैं.
फिल्म एक्सेल इंटरटेनमेंट के बैनर तले 8 दिसंबर को रिलीज होगी.

Fukrey Returns New Song: पुलकित सम्राट को चूचा वरुण शर्मा क्यों कह रहे हैं कि तू मेरा भाई नहीं है

Fukrey returns Video: फुकरे रिटर्न्स के इस मजेदार वीडियो को देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

 

Tags