Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इंटरनेशनल सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक पर हमला, अस्पताल में भर्ती

इंटरनेशनल सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक पर हमला, अस्पताल में भर्ती

हमले में घायल मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुलिस को बताया कि 'कार्यक्रम में एक युवक मुझसे हाथ मिलाने के बहाने मेरे पास आया और मेरी घड़ी छीनने की कोशिश करने लगा. जब मैंने उसे रोका तो उसने मुझ पर हमला किया और वहां से भाग निकला. युवक ने मुझपर कई वार किए. मैंने और मेरे छात्रों ने उस युवक को ढूंढने की काफी कोशिशें की लेकिन वह नहीं मिला.'

इंटरनेशनल सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक
inkhbar News
  • Last Updated: December 4, 2017 09:20:12 IST

पुरीः मशहूर इंटरनेशनल सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक पर रविवार शाम एक अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया. हमले में उन्हे काफी चोटें आईं हैं. सुदर्शन को पुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना रविवार शाम उस वक्त की है जब सुदर्शन पटनायक ओडिशा के पुरी में आयोजित ‘इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल’ में हिस्सा ले रहे थे.

हमले की जानकारी देते हुए सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुलिस को बताया कि ‘कार्यक्रम में एक युवक मुझसे हाथ मिलाने के बहाने मेरे पास आया और मेरी घड़ी छीनने की कोशिश करने लगा. जब मैंने उसे रोका तो उसने मुझ पर हमला किया और वहां से भाग निकला. युवक ने मुझपर कई वार किए. मैंने और मेरे छात्रों ने उस युवक को ढूंढने की काफी कोशिशें की लेकिन वह नहीं मिला.’ फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बताते चलें कि चंद्रभागा बीच पर 1 दिसंबर को ‘इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल’ का उद्घाटन किया गया था. यह बीच कोणार्क के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर के पास स्थित है. 5 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम को राज्य सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित किया गया है. इंटरनेशनल सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक को इसका ब्रैंड ऐंबैसडर बनाया गया है.

पीएम मोदी से मिलने पहुंचीं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, सुर्खियां बन रहा है व्हाइट ड्रेस में उनका ये अंदाज

 

 

Tags