Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जज सुंदर लाल त्रिपाठी की कोर्ट में विजय माल्या की पेशी !

जज सुंदर लाल त्रिपाठी की कोर्ट में विजय माल्या की पेशी !

जज सुंदर लाल ने विजय माल्या से कहा कि आपको कलैंडर बनाने का बहुत शौक है ना, इसलिए तिहाड़ जेल में आपके लिए एक उम्दा काम है, जेल की 150 कोठरियों में लटकाने के लिए आपको ही कलेंडर बनाना है.

vijay mallya
inkhbar News
  • Last Updated: December 5, 2017 17:23:45 IST

विजय माल्या ने सोचा कि ब्रिटेन की कोर्ट का तो कोई भरोसा नहीं, कब प्रत्यार्पण का आदेश सुना दे, तो वो इंटरनेशनल कोर्ट चले गए, जहां वरिष्ठ जज सुंदर लाल त्रिपाठी को कोर्ट में उनकी पेशी हुई

जज सुंदर लाल—अच्छा तो माल्या जी, आपके पिताजी ने तो आपका नाम बड़ा सोच समझकर रखा होगा माल्या..माल लिया

माल्या—सर माल्या तो मेरा सरनेम है

जज—यानी ये भी खानदानी है, फिर तो बेटा भी यही करेगा…नहीं?

माल्या— जज साहब, मेरा नाम विजय है

जज—एक विजय को तो 11 मुल्कों की पुलिस ढूंढ रही थी, दूसरे विजय को 11 बैंकों के चेयरमेन ढूंढ रहे हैं

माल्या—मैं कोई भगोडा थोडे हूं सर, यहां भी एयरपोर्ट पर भारतीय अधिकारी थे, सबके सामने आया हूं, और अब तो सब मुझे जानते भी नहीं

जज—अच्छा किसी ने नहीं रोका, ऐसी क्या जुगत निकाली माल्या जी

माल्या—रोका तो था सर, लेकिन मैंने नारा लगा दिया वंदेमारतम, भारत माता की जय और अधिकारी बोले- ये तो देशभक्त है जाने दिया जाए

जज—वाह… मैं तो आज तक इस एयरपोर्ट से कमला पसंद की एक पुड़िया तक नहीं निकाल पाया॰ आप पूरे के पूरे निकल आए वाह… लेकिन आप भारत माता की पार्टी में कब आए, आप तो वाड्रा वाली पार्टी में घुस रहे थे, उनकी तरह खुद को विक्टिम बताकर

माल्या (दुखी होकर)—सर, आदमी का समय खराब हो ना तो शहजाद भी शहजादा को ललकारने लगता है, मेरा समय खराब चल रहा है सर, काफी दुखी हूं, कोई भी साथ नहीं दे रहा, अब तो वो मॉडल भी फोन नहीं उठातीं, जो कलेंडर में छपने की छोड़ो कलेंडर लांच की पार्टी में इनवाइट के लिए दस-दस चिरौरी वाले मैसेज भेजती थीं

जज– देखो ये निरूपा रॉय की एक्टिंग तो मेरे सामने करने की कतई जरूरत नहीं और मासूम आप कितने हैं आपकी चार्जशीट में लिखा है….

माल्या—सर मेरी लंदन वाली प्रॉपर्टी ही बची है, वो भी बिकने के कगार पर है

जज—वो तो बिकनी ही है, बिकिनी से प्रॉपर्टी बनाओगे तो बिकने से कौन रोक सकता है

माल्या—लेकिन सर आखिर लोन चुकाने वाले से बैंक सैटलमेंट भी तो करते हैं, मुझे तो मौका ही नहीं दिया

जज—अच्छाजी ऐसा कौन सा सैटलमेंट प्लान था आपके पास, मैं भी तो सुनूं

माल्या—मैंने बैंकों को नोटबंदी लागू होने के बाद ऑफर दिया था कि जितना भी पैसा ले लो, लेकिन सब का सब मैं 500 और 1000 के नोटों में वापस करूंगा

जज—वैसे जैसे आप दिखते हैं माल्या साहब आप वैसे है नहीं, ये बताइए कि आपकी ये एप्लीकेशन किसने तैयार की थी

माल्या—जज साहब, अब तो मैं खाली हो गया हूं जी, हेग के महंगे वकील साइन करने लायक औकात नहीं रही मेरी, खाली टाइम भी था, सो ऑनलाइन इग्नू से एलएलबी भी कर रहा हूं, तो खुद ही लिख डाली

जज—तभी कहूं.. सरेंडर की जगह कलेंडर और कोर्ट बार एसोसिएशन की जगह क्लब बार एसोसिएशन क्यों लिख रहा है… माल्य़ा साहब जिसका काम उसी को साजे.. यहां कि किंग भी हम हैं और फिशर भी हम, आप जैसी मछलियों का ऊला ला ला रोज देखते हैं जी

माल्या—सीख रहा हूं अभी जज साहब

जज—सीख तो आप कुछ जरूरत से ज्यादा ही सीख गए हैं, सुना है लंदन की कोर्ट में आपने दस मिनट में बेल ले ली थी, इतनी जल्दी तो तीसहजारी कोर्ट के बाहर रामबाबू भेल नहीं बना पाता…. आपको पता नहीं होगा बता देता हूं, दुनियां भर से लोगों ने आपके खिलाफ पीआईएल भेजी हैं

माल्या—पीआईएल???

जज—कलैंडर बना बना के तो आपको एक ही पिल (PIL) पता होगी और इग्नू के कोर्स के चौथे सेमेस्टर में आप पहुंचे नहीं होगें, जिसमें PIL की फुल फॉर्म लिखी है। कोई बात नहीं समझ लीजिए आपके खिलाफ ढेर सारी शिकायतें हैं, जिन पर आज मुझे आपको सजा सुनानी है

माल्या—सजा? सर मैं तो आपसे गिरफ्तारी पर स्टे लेने आया था

जज—हां तो दे रहा हूं ना स्टे, ऐसा स्टे करवाऊंगा आपका कि एक ही जगह स्टे हो जाओगे आप… फिर ये कोर्ट, वो कोर्ट चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सब कुछ एक ही जेल में अरेंज कर देंगे आपके लिए। तो जी पहली पिटीशन तो बैंक वालों की ही है, काफी माल उडाया है आपने उनका, तो उनकी मांग पर ही ये सजा तय की गई है आपके लिए, अभी तक वो नोटबंदी में जमा पैसे नहीं गिन पाए हैं, तो तीन महीने मिलेंगे आपको, जेल की कोठरी में सब दे दिए जाएंगे, यही कोई 8-10 हजार करोड़ होंगे, अगर एक भी नोट गलत गिना तो हर नोट के हिसाब से एक एक महीने आपकी सजा बढ़ती जाएगी, नोटों का तो काफी तर्जुबा भी है

माल्या—लेकिन सर…लेकिन सर

जज—आपको बहुत कलैंडर बनाने का शौक है ना, तो तिहाड़ में आपके लिए एक उम्दा काम सोचा है हमने, तिहाड़ में करीब 150 कोठरी होंगी, तो सबमें लटकाने के लिए आपको अपने करकमलों से मोटी सफेद शीट पर उनके लिए कलेंडर बनाना है, लड़कियों के चित्र भी बना दोगे, तो सोने पर सुहागा.. लड़कियों से याद आया अपने कलेंडर में जगह दे देकर तन ढकने से भी मजबूर लडकियों की आपने काफी मदद की है, तो उनके लिए भी तो कुछ करिए जेल में, बहुत मजबूर लडकियां बंद हैं, तो मैंने तय किया है कि जनाना जेल से रोज 25 जोड़ी कपड़े आपको मिला करेंगे, जिन्हें आप शाम तक धो-सुखाकर वापस कर दें

माल्या—सर मुझे तो फिजिकल काम करना मना है, कई बड़ी बीमारियां है मुझे तो..कुछ हो गया तो

जज—इस कुर्सी पर बैठ कर देखो विजय बाबू, तीन महीने में बाईपास सर्जरी ना हो जाए तो नाम बदल देना..काम क्या है आपको यहां बैठकर पता चलेगा… अभी तो मेरे पास काफी लोगों की पिटीशंस हैं आपके खिलाफ

माल्या— सर…आपने राहत तो दी नहीं, उलटे बढ़ाए चले जा रहे हो.. जब तक आप कम नहीं करोगे, मैं तो यहां से नहीं जाऊंगा, यहीं फर्श पर बैठा जाऊंगा और बैठा रहूंगा

जज—अरे क्या कर रहे हो माल्याजी….. इंटरनेशनल जरूर है कोर्ट.. लेकिन ये भी महीनों पोंछा नहीं लगाते हैं,. उठ जाओ, एकाध और बीमारी के वाइरस घुस जाएंगे

बाबा—तो आप मेरी सजा कम तो करो कुछ

जज—बाबाजी, अभी तो मैंने पीआईएल पूरी निबटाई भी नहीं है, आप तो उलटी बात करने लगे। आपको पता है क्या क्या इलजाम है आपके ऊपर ..आपके खिलाफ उन लोगों की भी पिटीशन हैं जिनको आपने अपनी एयरलाइंस में नौकरी दी, लेकिन अब सड़क पर आ गए, कइयों को तो मोटा दहेज मिलने वाला था, साली शाद्दियां ही टूट गई हैं, उनकी.. और उन बेवड़ों की भी जिनको आपने सालों तक अपनी घटिया बीयर लडकियों के कलेंडर के नाम पर पिलाई, और उन लड़कियों की भी पिटीशन हैं, जिनको कई एड केवल इसलिए मिल गए थे कि आप उन्हें अगले कलेंडर में लेने जा रहे हो..और..अरे कहां गया ये… अरे देखो.. भाग रहा है… पकड़ो भाइयो…. पकडो.. अपनी आर्ट ऑफ लीविंग यहा मत दिखाना माल्या… ये सुंदर लाल त्रिपाठी तीसहजारी वालों की कोर्ट है, वो भी इंटरनेशनल.. अरे पकड़ो कोई उसे……अरे कोई थामो माल्याजी को…. अरे कोई देखो….ऑर्डर..ऑर्डर….

जज साहब बेहोश…….!

(यह लेख कोई समाचर या सच्ची घटना पर आधारित नहीं है. यह शुद्ध रूप से काल्पनिक व्यंगात्मक लेख है.)

मनी लॉन्ड्रिंग मामला: लंदन में विजय माल्या गिरफ्तार, कुछ ही देर बाद मिली जमानत

पैराडाइज पेपर्स: मंत्री से लेकर महानायक तक सोशल मीडिया पर ट्रोल, लोगों ने जमकर लिए मजे

Tags