Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • क्या आप भी खरीदना चाहेंगे समुंद्र में तैरता हुआ घर? देखें तस्वीरें

क्या आप भी खरीदना चाहेंगे समुंद्र में तैरता हुआ घर? देखें तस्वीरें

यदि आपको भी अपनी जिन्दगी समुंद्र के लहरों के बीच गुजारने की ख्वाहिश है, तो आपकी यह ख्वाहिश अब पूरी होने वाली है. दरअसल दुबई के समुंद्र में अंडरवाटर हवेली बनने जा रही है. ऐसे हवेलियों की संख्या यूरोपीय द्वीप समूह में करीब 125 होंगी जो 2018 में बनकर तैयार हो जाएंगी.

floating homes, दुबई
inkhbar News
  • Last Updated: April 30, 2016 12:01:17 IST
नई दिल्ली: यदि आपको भी अपनी जिन्दगी समुंद्र के लहरों के बीच गुजारने की ख्वाहिश है, तो आपकी यह ख्वाहिश अब पूरी होने वाली है. दरअसल दुबई के समुंद्र में अंडरवाटर हवेली बनने जा रही है. ऐसे हवेलियों की संख्या यूरोपीय द्वीप समूह में करीब 125 होंगी जो 2018 में बनकर तैयार हो जाएंगी.
 
Inkhabar
 
ऐसे घर की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको आइलैंड का अहसास बिल्कुल भी नहीं होने वाला है, क्योंकि विला को बनाने वालों का कहना है कि सभी घर आधुनिक तकनीक को ध्यान में रखकर बनाए जाएंगे. 
 
Inkhabar
 
फ्लोटिंग सी हॉर्स प्रोजेक्ट के लिए बन रहे इन घरों में अंडरवाटर बेडरूम होंगे जिसमें आपको आभास तो जमीन वाले घर का होगा, लेकिन आप होंगे समुंद्र के जीवों के बीच.
 
Inkhabar
 
इन घरों के बाथरूम भी बड़े रोमांचक बनाए जाएंगे. इसमें आपको नहाते वक्त समुंद्र की मछलियां और जीव एकदम सामने दिखाई देंगे, क्योंकि बाथरूम के दीवार शीशे के होंगे.
 
Inkhabar
 
इस तरह के घरों की कीमत करीब 20 लाख पाउंड यानि 19 करोड़ 39 लाख बतायी जा रही है. यहां हार्ट ऑफ यूरोप का सबसे बड़ा विला चार हजार वर्ग फुट में बनेगा और इस दो मंजिला घर में बेडरूम, बाथरूम और गेस्ट रूम होंगे और ऊपरी मंजिल पर किचन, लिविंग रूम, ओपन डेक होंगे.
 
Inkhabar
 
प्रोजेक्ट के साथ 25 देशों से 200 से ज्यादा प्रोफेशनल्स जुड़े हैं.

Tags