Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • जकरबर्ग की सुरक्षा पर होतें हैं इतने खर्च की चौंक जाएंगे आप

जकरबर्ग की सुरक्षा पर होतें हैं इतने खर्च की चौंक जाएंगे आप

रेग्युलरेटरी फाइलिंग के मुताबिक 2013 से लेकर 2015 तक फेसबुक ने कंपनी के संस्थापक मार्क जकरबर्ग की सुरक्षा में 12.5 मिलियन डॉलर यानि करीब 83 करोड़ रुपये खर्च कर चुका है.

मार्क जकरबर्ग, facebook
inkhbar News
  • Last Updated: April 30, 2016 13:38:59 IST
वाशिंगटन: रेग्युलरेटरी फाइलिंग संस्था के मुताबिक 2013 से लेकर 2015 तक फेसबुक ने कंपनी के संस्थापक मार्क जकरबर्ग की सुरक्षा में 12.5 मिलियन डॉलर यानि करीब 83 करोड़ रुपये खर्च कर चुका है.
 
इसकी जानकारी देते हुए फेसबुक इंक ने बताया है कि उसने बीते साल उनकी सुरक्षा में 4.26 मिलियन डॉलर (28 करोड़ 30 लाख रुपये) खर्च किए। उनकी सुरक्षा पूर्व सिक्रेट सर्विस एजेंट के जिम्मे है, जो राष्ट्रपति बराक ओबामा की सिक्यॉरिटी में रह चुका है.
 
 
ब्लूमबर्ग के बिलियनेअर इंडेक्स के मुताबिक जकरबर्ग दुनिया से आठवें सबसे अमीर इंसान हैं और उनकी संपत्ति 47 बिलियन डॉलर है। कंपनी ने फाइलिंग में लिखा है, ‘वह हमारे फाउंडर, चेयरमन और सीईओ हैं और इस अहम पोजिशन पर होने की वजह से पैदा होने वाले खतरों से उन्हें बचाने में यह रकम खर्च की गई.’

Tags