Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • फैमिली गुरु: क्रिसमस की रात करें ये उपाय, जीवन में कभी नहीं होगी पैसों की कमी

फैमिली गुरु: क्रिसमस की रात करें ये उपाय, जीवन में कभी नहीं होगी पैसों की कमी

इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु फेसबुक लाइव में क्रिसमस का त्योहार कैसे मनाएं इसके बारे में बताया गया है. इस क्रिसमस गरीब बच्चों के लिए सैंटा बने. अगर आप किसी की जिंदगी में कुछ मदद करेंगे तो भगवान आपकी भी मदद करेगा. इसलिए इस क्रिसमस को मनाए गरीब बच्चों के लिए स्पेशल

फैमिली गुरु की जय मदान
inkhbar News
  • Last Updated: December 8, 2017 18:03:28 IST

नई दिल्ली:  इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु की जय मदान के फेसबुक लाइव में क्रिसमस का त्योहार मानने के खास उपाय बताए गए हैं . जिससे आपका क्रिसमस त्योहार शानदार होगा. इस क्रिसमस त्योहार को आप 5 गरीब बच्चों के साथ मनाएं, बच्चों को गिफ्ट दें. अगर आप किसी की मदद करेगें तो भगवान भी आपके लिए रास्ते खोलेगा. क्रिसमस का त्योहार बड़े ही धूमधाम से पूरे विश्व में मनाया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन ईसा मसीह का जन्म हुआ था. यीशु के जन्मदिन के मौके पर पूरी दुनिया क्रिसमस का त्योहार बनाती है. बता दें कि क्रिसमस ईसाई धर्म का सबसे बड़ त्योहार है. क्रिसमस को 25 दिसंबर से लेकर 31 दिसबंर तक मनाया जाता है. क्रिसमस की शुरुआत 24 दिसबंर की आधी रात से ही शुरु हो जाती है. लेकिन भारत में पिछले कई सालों से सभी लोगों ने क्रिसमस का त्योहार मनाना शुरू कर दिया है. क्रिसमस को लेकर सबसे ज्याद उत्सुकता बच्चों मे देखी जाती है. दिसबंर शुरु होते ही बच्चे सेंटा का इंतजार करना शुरु कर देते है. क्योंकि क्रिसमस पर सेंटा बच्चों के लिए गिफ्ट लेकर आते है. सेंटा गिफ्ट बांट कर लोगों में सदेंश देते है कि किसी दूसरे के चेहरे पर खुशी देकर भी हम खुश रह सकते है.

गरीब बच्चों कि लिए बने सैंटा

इस क्रिसमस आप गरीब बच्चों के लिए बने सैंटा: हर साल आप अपने बच्चों के लिए सेंटा बनते है लेकिन इस साल आप गरीब बच्चों के लिए सैंटा बने. जिससे उन गरीब बच्चों के चेहरे पर स्माइल आए. आप सर्दी के मौसम में गरीब बच्चों के लिए कंबल बाट सकते है. अगर कंबल ना बाट पाए तो उनके लिए बिस्किट बाट सकते है. इस तरह से आप अपने बच्चों के आगे रियल के सैंटा बन जाएगें. गरीब बच्चों की मदद करने से भगवान भी हमारी मदद करते है. इसलिए हमेशा गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए.

गरीब बच्चों में बाटे गिफ्ट: इस क्रिसमस आप गरीब बच्चों को गिफ्ट बाटें. गरीब बच्चों में कपड़े, चॉकलेट बाटंकर आप न केवल गरीब बच्चों के चेहरे पर स्माइल देंगे बल्कि आप अपने बच्चों के आगे भी रियल के हिरो साबित होंगे.

 

ये भी पढ़े

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में इन टिप्स का यूज करें और रहें पास-पास

 

 

Tags