Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: कंगना रनौत की बहन रंगोली ने किया ऋतिक रोशन के झूठों का पर्दाफाश!

VIDEO: कंगना रनौत की बहन रंगोली ने किया ऋतिक रोशन के झूठों का पर्दाफाश!

कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के विवाद को एक बार फिर कंगना की बहन ने चिंगारी दे दी है. रंगोली ने अपने ट्विटर से एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में कंगना के एडवोकेट रिजवान सिद्दकी ऋतिक के झूठों का पर्दा फाश करते नजर आ रहे हैं. रिजवान सिद्दकी ने एक वीडियो बनाया है जिसमें वो ऋतिक के द्वारा दिए इंटरव्यू के बाइट टू बाइट का जवाब देते हैं.

hrithik roshan kangana ranaut
inkhbar News
  • Last Updated: December 8, 2017 19:18:37 IST

मुंबई. अगर आप सोच रहे हैं कि कंगना रनौत और ऋतिक रोशन का विवाद थम गया है तो आपको बता दें ऐसा नहीं है. कंगना रनौत ऋतिक रोशन की कॉन्ट्रोवर्सी अभी भी थमी नहीं है. कंगना की बहन रंगोली ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कंगना और ऋतिक रोशन के बीच संबंधों को लेकर ऋतिक को झूठा बताया गया है. ऋतिक रोशन ने पिछले दिनों एक समाचार चैनल को इंटरव्यू दिया था. जिसमें उन्होंने कंगना रनौत के साथ संबंधों से इनकार किया था. कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने कंगना के वकील रिजवान सिद्धिकी की वीडियो पोस्ट की है.

कंगना और ऋतिक विवाद को कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने एक बार फिर तूल दे दिया है. रंगोली ने अपने ट्विटर से एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में कंगना के एडवोकेट रिजवान सिद्दकी ऋतिक के झूठों का पर्दा फाश करते नजर आ रहे हैं. रिजवान सिद्दकी ने एक वीडियो बनाया है जिसमें वो ऋतिक के द्वारा दिए इंटरव्यू के बाइट टू बाइट का जवाब देते हैं. औरर बताते हैं कि ऋतिक ने केवल झूठ का सहारा लिया है. सबसे पहले रिजवान ने अपनी वीडियो के द्वारा दावा किया है ऋतिक 2013 में अभिनेत्री कंगना रनौत से मिले थें. बता दें इंटरव्यू में ऋतिक ने कहा था कि वो 2013 के बाद से वो कंगना से नहीं मिले थें. लेकिन कंगना के वकील रिजवान का दावा है कि ऋतिक कंगना की बर्थडे पार्टी में मिले थे. जिसकी उन्होंने तस्वीरें भी दिखाई.

इसके बाद रिजवान यहीं नहीं रुके, उन्होंने वीडियो में कहा कि ऋतिक रोशन ने बार बार कहा कि वो 2013-2014 साल की पासपोर्ट डिटेल क्यों नहीं दिखाते. क्योंकि उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि वो इस साल वो पेरिस में नहीं थें. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऋतिक रोशन ने अपनी पासपोर्ट की डिटेल दिखाई थी. लेकिन वो डिटेल 2015 की ट्रेवलिंग की थीं. इसी तरह कंगना के वकील रिजवान सिद्दकी ने अपनी वीडियो में कहा कि ऋतिक ने 2013 में लंदन भी गये थे. जबकि ऋतिक ने पिछले दिए इंटरव्यू में कहा था कि वो लंदन में नहीं यूएस गये थें.

https://twitter.com/Rangoli_A/status/939053524251324416

मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी में ऐसी दिख रही हैं कंगना रनौत

Filmfare Glamour and Style Awards 2017: दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, मानुषी छिल्लर के अलावा इन स्टार्स ने रेड कार्पेट में बिखेरा जलवा

Tags