Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • …जब मुंबई की सड़कों पर अकेले साइकिल लेकर निकल पड़े ‘टाइगर’ सलमान खान

…जब मुंबई की सड़कों पर अकेले साइकिल लेकर निकल पड़े ‘टाइगर’ सलमान खान

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है. इस बीच 'टाइगर' सलमान खान मुंबई की सड़कों पर साइकिल चलाते हुए नजर आए हैं. सलमान खान बिना सिक्योरिटी के अकेले ही देर रात साइकिल लेकर निकल पड़े. बता दें कि 'टाइगर ज़िंदा है' के दो गानें 'स्वैग से करेंगे सबका स्वागत' और 'दिल दियां गल्लां' रिलीज किए जा चुके हैं. बिऩा सिक्योरिटी के अकेले ही साइकिल चला

सलमान
inkhbar News
  • Last Updated: December 9, 2017 10:12:30 IST

मुंबई: सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है. सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ के प्रमोशन में जोरों से लगे हुए हैं. इस बीच सलमान खान फिर से नए अवतार में नजर आए हैं. दरअसल, सलमान खान एक बार फिर मुंबई की सड़कों पर साइकिल की सवारी करते नजर आए हैं. सलमान खान को गुरुवार देर शाम मुंबई की सड़कों पर अपनी मंहगी महंगी एसयूवी कारों को छोड़ साइकिल की सवारी करते देखे गए हैं.

जी हां सलमान खान देर रात मुंबई की सड़कों पर अकेले ही साइकिल लेकर निकल पड़े. सलमान खान को सड़क पर साइकिल चलाते देख लोग उन्हें देखते ही रह गए. वहीं सलमान खान अपनी बीइंग ह्यूमन की साइकिल पर सवार बड़े ही कूल लग रहे थे. इस दौरान सलमान खान के साथ कोई सिक्योरिटी भी नहीं थी. बता दें कि सलमान खान बांद्रा स्थित घर के पास साइकिल चला रहे थे.

Inkhabar

सलमान खाऩ

यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान साइकिल पर सवाल होकर मुंबई की सड़कों पर निकल पड़े हैं. सलमान खान इससे पहले मुंबई की सड़कों पर साइकिल चलाते हुए शूटिंग लोकेशन पर पहुंचे थे. इसके अलावा सलमान खान एक बार शाहरुख खान के साथ भी साइकिल चलाते दिखे थे. सलमान खान अक्सर कुछ ऐसा कर देते हैं, जिससे लोग चौंक जाते हैं. एक बार तो सलमान खान ऑटो की सवारी करते हुए भी दिखे थे.

Inkhabar

वहीं सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ कि बात करें तो अली अब्बास ज़फ़र द्वारा निर्देशित फिल्म 22 दिसबंर को रिलीज हो रही है. अभी तक टाइगर जिंदा के दो गाने ‘स्वैग से करेंगे सबका स्वागत’ और ‘दिल दियां गल्लां’ रिलीज किए जा चुके हैं. ‘टाइगर जिंदा है’ में सलमान खान कैटरीना कैफ के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.

Google पर प्रियंका, कैटरीना, सलमान, शाहरुख, विराट, अनुष्का सेल्फी Video से देंगे आपके सर्च का जवाब

‘टाइगर’ सलमान खान ने फिर उतारी शर्ट, फोटो देख उड़ जाएगी हसीनाओं की नींद!

 

Tags