Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोनाक्षी सिन्हा और कृति सैनन के साथ दबंग टूर पर दिल्ली आ गए हैं सलमान खान, 10 दिसंबर को जवाहरलाल स्टेडियम में दिव्य कंसर्ट

सोनाक्षी सिन्हा और कृति सैनन के साथ दबंग टूर पर दिल्ली आ गए हैं सलमान खान, 10 दिसंबर को जवाहरलाल स्टेडियम में दिव्य कंसर्ट

लंदन, हांगकांग,ऑकलैंड और मेलबर्न इन चार देशों में धमाल मचाने के बाद सलमान खान का 'दबंग टूर' अब दिल्ली पहुंच गया है. सलमान खान के 'दबंग टूर' पर दिल्ली में यह कॉन्सर्ट 10 दिसंबर यानि कल जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में होगा. सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, कृति सैनन और मनीष पॉल कल दिल्ली वासियो की दिल जीतने आ रहे हैं.

सोनाक्षी सिन्हा
inkhbar News
  • Last Updated: December 9, 2017 13:56:58 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान चार देशों में धूम मचाने के बाद उनकी ‘दबंग टूर’ अब दिल्ली पहुंच गई है. जी हां सलमान खान अब अपनी ‘दबंग टूर’ टीम के साथ दिल्ली में धमाल मचाने आ गए हैं. सलमान खान के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और कृति सैनन भी मौजूद हैं. इतना ही नहीं सलमान अपनी पूरी टीम के साथ दिल्ली के लिए रवाना भी हो चुके हैं. दरअसल सलमान खान के ‘दबंग टूर’ पर दिल्ली में यह कॉन्सर्ट 10 दिसंबर यानि कल जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में होगा.

सलमान खान ने कुछ ही देर पहले अपने ट्विटर पेज पर एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में सलमान अपनी ‘दबंग टूर’ की टीम के साथ फ्लाइट में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में सोनाक्षी सिन्हा और कृति सेनन भी नजर आ रही हैं. वहीं इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है दिल्ली तैयार हो ना…हम आपके मिलने आ रहे हैं.

सलमान खान ने इसके बाद एक और ट्वीट कर इस बात की भी जानकारी दी है कि कॉन्सर्ट होगा. बता दें कि सलमान खान अपनी ‘दबंग टूर’ के साथ आज ही दिल्ली पहुंच गए हैं.

 

आज दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा और कृति सेनन समेत पूरी टीम रिहर्सल करेगी.

बता दें कि लंदन, हांगकांग,ऑकलैंड और मेलबर्न इन चार देशों में अपने धमाकेदार कॉन्सर्ट के बाद अब सलमान खान का यह ‘दबंग टूर’ दिल्ली वासियों की दिल जीतने पहुंच रहा है. खबर के अनुसार ‘दबंग टूर’ के दौरान दिल्ली में होने वाले इस कॉन्सर्ट को एक्टर और टीवी प्रजेंटर मनीष पॉल होस्ट करेंगे. वहीं कॉन्सर्ट में कृति सेनन मीत ब्रोदर्स के गानों पर ठुमके लगाती नजर आएंगी.

…जब मुंबई की सड़कों पर अकेले साइकिल लेकर निकल पड़ ‘टाइगर’ सलमान खान

‘टाइगर’ सलमान खान ने फिर उतारी शर्ट, फोटो देख उड़ जाएगी हसीनाओं की नींद!

https://youtu.be/W3h0kfKHsAg

 

 

Tags