Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Dimple Yadav Photos: पूर्व CM अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव की फोटो प्रोफाइल

Dimple Yadav Photos: पूर्व CM अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव की फोटो प्रोफाइल

UP के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कन्नौज से समाजवादी पार्टी की सांसद हैं. अक्सर साड़ी पहने शांत सी दिखने वाली डिंपल यादव खेलप्रेमी हैं. कहा जाता है कि वह घुड़सवारी करना जानती हैं और कई खेलों में उन्हें महारत हासिल है. वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके पति अखिलेश यादव भी क्रिकेट खेलने के शौकीन हैं.

समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
inkhbar News
  • Last Updated: December 9, 2017 22:40:13 IST

नई दिल्लीः यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और समाजवादी पार्टी से सांसद डिंपल यादव अक्सर अपनी सादगी की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. इसी साल उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में वह अपने पति और तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी नजर आईं. उन्होंने सपा के लिए चुनावी प्रचार में खूब पसीना बहाया, चुनावी रैलियां कीं और कई जनसभाओं को संबोधित भी किया. गौरतलब है कि जब उनके पति अखिलेश यादव सूबे के सीएम थे तो डिंपल ने महिला सुरक्षा और अधिकारों से जुड़े मुद्दों पर राज्य में कई योजनाएं लागू करवाईं.

dimple yadav

बेहद शांत स्वभाव की नजर आने वाली डिंपल यादव का जन्म 15 जनवरी, 1978 को पुणे में हुआ था. मूल रूप से उनका परिवार उत्तराखंड का रहने वाला है.

Dimple Yadav

आर्मी परिवार में जन्मी डिंपल के पिता सेना में कर्नल थे. वो उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले के रहने वाले हैं. आज भी उनका परिवार ऊधमसिंहनगर जिले में ही रहता है.

Dimple

डिंपल की दो बहनें भी हैं. पुणे से इंटर करने के बाद डिंपल ग्रेजुएशन के लिए लखनऊ पहुंचीं. यहां एक पार्टी के दौरान उनकी मुलाकात अखिलेश यादव से हुई. उस समय अखिलेश 21 साल के थे और डिंपल 17 साल की.

dimple

24 नवंबर, 1999 को अखिलेश के साथ उनकी शादी हुई. अखिलेश और डिंपल के तीन बच्चे हैं, जिनके नाम अदिति, टीना और अर्जुन यादव हैं.

Dimple

2009 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश कन्नौज और फिरोजाबाद दोनों जगहों से खड़े हुए थे और जीत गए थे.

dimple

जीतने के बाद उन्होंने फिरोजाबाद सीट छोड़ने का फैसला किया और फिर वहां सपा की ओर से डिंपल यादव को खड़ा किया गया.

dimple

उपचुनाव हुए और डिंपल को हार का सामना करना पड़ा. डिंपल को हराने वाले थे अभिनेता राज बब्बर, जो सपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे.

dimple

2012 में यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी, सांसद अखिलेश यादव सीएम बने तो कन्नौज वाली सीट भी खाली कर दी.

dimple

उपचुनाव में एक बार फिर डिंपल यादव को सामने किया गया लेकिन मजेदार बात यह कि इस बार उनके खिलाफ कोई खड़ा नहीं हुआ. बीजेपी और कांग्रेस ने अपना कैंडिडेट ही खड़ा नहीं किया और वह जीत गईं.

dimple

देश में 44वीं और यूपी में चौथी बार ऐसा मौका देखने को मिला, जब किसी सांसद प्रत्याशी को निर्विरोध चुना गया हो. कहा जाता है कि मुलायम सिंह यादव ने तिकड़म लगाकर बहू को निर्विरोध जिता दिया था.

dimple

अक्सर साड़ी पहने शांत सी दिखने वाली डिंपल यादव जैसी दिखती हैं दरअसल वह वैसी हैं नहीं.

dimple

कहा जाता है कि वह घुड़सवारी करना जानती हैं और कई खेलों में उन्हें महारत हासिल है. वहीं अखिलेश यादव को भी क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है.

dimple

सीएम रहते हुए अखिलेश यादव अक्सर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ क्रिकेट मैच खेलते हुए भी नजर आते थे.

dimple

यूपी में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मंच से जनता का अभिवादन स्वीकार करतीं डिंपल यादव.

dimple

अपने बच्चों अदिति, टीना और अर्जुन के साथ सांसद डिंपल यादव. डिंपल अपनी व्यस्त दिनचर्या के बीच अपने बच्चों के साथ खेलने का भी वक्त निकालती हैं.

Tags