Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • राहुल गांधी ने कहा, अपना पर्दाफाश होने के डर से पीएम मोदी बदल रहे हैं चुनाव का एजेंडा

राहुल गांधी ने कहा, अपना पर्दाफाश होने के डर से पीएम मोदी बदल रहे हैं चुनाव का एजेंडा

राहुल गांधी ने हमला करते हुए कहा कि मणिशंकर अय्यर के निलंबित किए जाने के बावजूद पीएम मोदी उनके बयान को लेकर बवाल किया ताकि कहीं उनकी पोल न खुल जाए.

राहुल गांधी पीएम मोदी
inkhbar News
  • Last Updated: December 9, 2017 23:53:58 IST

अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. जहां एक तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए पीएम मोदी से एक के बाद एक 10 सवाल पूछे. वहीं इसी कड़ी में राहुल गांधी ने पाटन जिले के हरिज क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी से निकाले जा चुके मणिशंकर अय्यर के विवादित बयान को लेकर पीएम मोदी ने इतना बवाल इसलिए किया क्योंकि उन्हें गुजरात में भाजपा के 22 साल के शासन में हुए विकास, अन्य पिछड़ा वर्ग और नर्मदा के पानी को लेकर अपनी पोल खुल जाने का डर था. यही वजह है कि पीएम मोदी मुद्दे को भटका रहे हैं. एक रिपोर्ट के आंकड़ों का हवाला देकर राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने अबतक विज्ञापनों पर 3,700 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.

उन्होंने कहा कि ‘यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि लोग सच्चाई को कैसे लेते हैं. मोदी जी ने कहना शुरू कर दिया कि वह नर्मदा के पानी पर चुनाव लड़ेंगे. पता चला कि नदी का पानी गांवों तक पहुंच ही नहीं रहा और टाटा के नैनो कारखाने को मिलने लगा. दो-तीन दिन के बाद उन्होंने कहा कि वह ओबीसी के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन वह भी काम नहीं आया. इसके बाद मोदी ने कहा कि वह 22 साल के विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन इससे भी कोई फायदा नहीं हुआ.’ राहुल गांधी ने कहा कि, ‘इस सबके बाद मोदी जी कहते हैं कि मणिशंकर अय्यर ने मेरे बारे में बुरी बातें बोली, इसलिए मेरा चुनावी मुद्दा यही होगा.’

गौरतलब है कि राहुल गांधी इससे पहले भी एक के बाद एक लगतार सवाल दागकर पीएम मोदी पर हमला करते रहे हैं. बता दें कि आज शनिवार को गुजरात चुनाव के पहले चरण के मतदान मे 68% वोटिंग दर्ज की गई. वहीं दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को मतदान होने हैं. जबकि इस चुनाव का फैसला 14 दिसंबर को आ जाएगा.

गुजरात में पहले चरण की वोटिंग के बाद अमित शाह का दावा, 150 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाएगी भाजपा

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: कांग्रेस ने लगाया EVM से मोबाइल ब्लूटूथ कनेक्ट होने का आरोप, चुनाव आयोग ने बिठाई जांच

Tags