Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम मोदी के लिए धन्यवाद रैली में पहुंची महिला को दिया तलाक, घर से निकाला

पीएम मोदी के लिए धन्यवाद रैली में पहुंची महिला को दिया तलाक, घर से निकाला

यूपी से बरेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में आयोजित रैली में पहुंची महिला को उसके पति ने तलाक दे दिया. मोदी सरकार के तीन तलाक पर बने कानून के समर्थन में निकाली गई रैली में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन के साथ गई थी महिला.

triple talaq
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2017 08:04:02 IST

बरेलीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धन्यवाद रैली में जाना महिला को महंगा पड़ गया. रैली में शामिल पर एक महिला को उसके पति मे तलाक दे दिया. साथ ही महिला के साथ मारपीट कर उसे एक साल के बच्चे साथ घर से निकाल दिया. पीड़िता ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन से न्याय की गुहार लगाई है. फायरा नाम की महिला दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री मुख्तर अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी की धन्यवाद रैली में शामिल होने पहुंची थीं. बता दें कि शीतकालीन सत्र में मोदी सरकार 3 तलाक के खिलाफ सख्त कानून लेकर आ रही है इसलिए यह रैली निकाली गई थी. इस रैली में तलाक पीड़ित महिलाओं के साथ दूसरी मुस्लिम महिलाएं भी शामिल हुई थी.

पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि 7 दिसंबर को वह मेरा हक फाउंडेशन की ओर से केंद्रीय मंत्री मुख्तार अव्वास नकवी की बहन फरहत नकवी के साथ पीएम मोदी के सपोर्ट में एक रैली में गई थी. शाम को रैली समाप्त होने के बाद जब वह घर पहुंची उनके पति ने उन्हें मारना पीटना शुरू कर दिया और फिर तीन तलाक देकर एक साल के बच्चे के साथ उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. उन्होंने बताया कि इस दौरान रात 9 बजे सुबह 6 बजे तक वह घर के दरवाजे पर बैठी रही. सूबह सूचना मिलने पर पीड़िता के मायके वाले आए औऱ उन्होंने उनके पति दानिश को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना. वहीं पीड़िता का यह भी कहना है कि उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई लेकिन उन्होंने उनकी नहीं सुनी. 

फायरा के मुताबिक उन्होंने बरेली के ही दानिश से डेढ़ साल पहले लव मैरिज की थी. शादी के बाद पता लगा कि उसे अपने मामी के साथ अवैध संबंध है और उसका एक बेटा भी है. जिस वजह से लोगों में रोज कलेश होने लगा. इस मामले पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी का कहना है कि वो फायरा को इंसाफ दिला कर रहेंगी. वह इस मामले को शासन तक पहुंचाएंगी. वहीं इस मामले पर एसपी सिटी का कहना है कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं. जबकि फायरा के पति दानिश का कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी को ट्रिपल तलाक नहीं दिया है बल्कि उसका अवैध संबंध था जिसके चलते मैंने उसे तलाक दे दिया. उसके अंकल मुझे धमकियां दे रहे हैं. दानिश के पति ने कहा कि फायरा हमेशा जींस पहनती थी और मैं उसको अपने साथ नहीं रखना चाहता. मोदी जी की रैली से इन सब चीजों का कोई लेना देना नहीं है.

यह भी पढ़ें- तीन तलाक दिया तो तीन साल तक पीसनी पड़ेगी जेल की चक्की, जल्द कानून लाने की तैयारी में मोदी सरकार

पत्नी को साथ रखने के लिए पति पर कानूनी दबाव नहीं बना सकती अदालत: SC

 

Tags