Inkhabar

जब लड़कियों ने ब्रा पहनने के लिए लड़कों को किया चैलेंज

कहा जाता है कि जब तक आप किसी कष्ट का सामना नहीं करते हैं, तब तक आप उसके दर्द को महसूस नहीं कर सकते. इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए ओल्ड दिल्ली फिल्म ने एक वीडिओ जारी किया है. जिसमें लड़कियों ने लड़कों को ब्रा पहनाया है.

ब्रा, bra, लड़की, लड़का
inkhbar News
  • Last Updated: May 2, 2016 10:48:58 IST
नई दिल्ली. कहा जाता है कि जब तक आप किसी कष्ट का सामना नहीं करते हैं, तब तक आप उसके दर्द को महसूस नहीं कर सकते. इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए ओल्ड दिल्ली फिल्म ने एक वीडिओ जारी किया है. जिसमें लड़कियों ने लड़कों को ब्रा पहनाया है.
 
इस वीडियो में महिलाओं ने पहली बार कपड़ों को लेकर होनी वाली दिक्कतों पर खुलकर बात की है. उन्होंने पुरुषों को ब्रा पहनाकर उससे होने वाली दिक्कतों का अहसास कराया है. इस वीडियो में सिर्फ 1 घंटे के लिए लड़कों को ब्रा पहनाया गया है जिसमें उनकी सांसें फुल गई. वीडियो में चार लड़कों ने बारी-बारी से ब्रा पहना और 1 ही घंटे में हार मान लिया.
 

बता दें कि ब्रा पहनने में आने वाली दिक्कतों में बार-बार पसीना आना, खुजली होना, रैशेज पड़ना और टाइट ब्रा होने पर कैंसर जैसी बीमारियों के होने का खतरा है.  

Tags