Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: जानिए लाल जोड़ा पहनने से कैसे मिलेगी सुहाग को लंबी उम्र

फैमिली गुरु: जानिए लाल जोड़ा पहनने से कैसे मिलेगी सुहाग को लंबी उम्र

इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में जय मदान के द्वारा शादी के विषय पर जरूरी टिप्स दी गयी. फैमिली गुरु शो में सबसे पहले आपको बताया जाएगा दुल्हन का लाल जोड़ा शुभ क्यों होता है और दुल्हन का लाल जोड़ा कैसा होना चाहिए. फिर आपको उबटन बनाने और लगाने का तरीका बताया जाएगा और ज्वैलरी के संकतों पर भी बात होगी. जो हर दुल्हन और शादीशुदा लोगों को जानने चाहिए.

family guru
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2017 18:35:31 IST

नई दिल्ली. शादियों का सीजन चल रहा है और दिसंबर में तो लग्न बहुत तेज है. जमकर शादियां होंगी. आज फैमिली गुरु शो में जय मदान शादी के विषय पर उपाय बताएंगी. शो में शादी जिनके घर होने वाली उनके लिए और शादी में कैसे जरूरी उपाय करें जिससे शादी सक्सेसफुल हो ऐसे कई विषयों पर चर्चा की जाएगी. फैमिली गुरु शो में सबसे पहले आपको बताया जाएगा दुल्हन का लाल जोड़ा शुभ क्यों होता है और दुल्हन का लाल जोड़ा कैसा होना चाहिए. फिर आपको उबटन बनाने और लगाने का तरीका बताया जाएगा और ज्वैलरी के संकतों पर भी बात होगी. जो हर दुल्हन और शादीशुदा लोगों को जानने चाहिए.

शादी से पहले कपड़ों की खरीदारी होती है. आपने देखा होगा सबसे ज्यादा लाल रंग को तवज्जों दी जाती है.आखिर ऐसा क्यों है. दुल्हन को लाल जोड़ा ही क्यों पहनाया जाता है. तो आपको बता दें कि लाल रंग एनर्जी देता है. जो दो परिवारों को जोड़ता है और पॉजिटिव एनर्जी फ्लो करता है. लाल रंग प्यार, रोमांस और पैशन का प्रतीक माना जाता है. हमारे यहां लाल रंग के बिना शादी के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता. शादी में लाल रंग इतना जरुरी है की शादी के बाद जब दुल्हन अपने ससुराल में पहला कदम रखती है तो इससे पहले उसके पैरों को रोली यानी लाल रंग के पानी में रखवाया जाता है. इसके बाद जब वो घर में नंगे पांव प्रवेश करती है तो उसके पैरों के लाल निशान अंदर तक जाते हैं। इसी तरह जब बात दुल्हन के लिबास और एक्सेसरीज़ की होती है तो भी लाल रंग को ही चुना जाता है. इसके पीछे का ज्योतिषीय कारण भी समझ लीजिए. विवाह का प्रमुख ग्रह मंगल लाल रंग का है इसीलिए हिंदू दुल्हन शादी के रीति रिवाज़ों के दौरान ज्यादातर लाल रंग का ही जोड़ा पहनती है। विवाह की रस्में पहले कई-कई दिनों तक चलती थीं. लाल रंग को भारत में खासतौर से हिंदूओं में बेहद शुभ माना जाता है इसे प्यार. साहस और ब्यूटी का प्रतीक माना गया है.

फैमिली गुरु: इस महाउपाय को करने से खुल जाएगा बंद किस्मत का ताला

फैमिली गुरु: पीपल और बरगद के उपाय से ऐसे होंगे धनवान 

Tags