Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जायरा वसीम से छेड़खानी करने वाला शख्स मुंबई से अरेस्ट, पूछताछ में जुटी पुलिस

जायरा वसीम से छेड़खानी करने वाला शख्स मुंबई से अरेस्ट, पूछताछ में जुटी पुलिस

दंगल गर्ल जायरा वसीम के साथ विस्तारा की फ्लाइट में हुई छेड़खानी के मामले में आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Zaira Wasim
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2017 22:43:14 IST

नई दिल्ली. दंगल गर्ल जायरा वसीम के साथ विस्तारा की फ्लाइट में हुई छेड़खानी के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कुछ समय पहले ही जायरा ने आरोपी शख्स के खिलाफ मुंबई के सहर थाने में FIR दर्ज करवाई थी. मुंबई पुलिस ने धारा 354 (छेड़छाड़) और POSCO अधिनियम के तहत शि‍कायत दर्ज की है. बता दें कि जायरा नाबालिग हैं जिसके चलते POSCO अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है. वहीं एक टीम एयरलाइंस के क्रू मेंबर से पूछताछ करने के लिए गई थी. इसके अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग भी इस मामले में विस्तारा एयरलाइंस को नोटिस जारी करने की बात कही है.

गौरतलब है कि जायरा वसीम विस्तारा फ्लाइट से दिल्ली से मुंबई जा रही थीं. सफर के दौरान एक उनकी सीट के ठीक पीछे वाली सीट पर बैठे एक अधेड़ उम्र के शख्स ने उनके साथ छेड़खानी की.जिसके बाद जायरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. उन्होंने वीडियो में बताया कि मेरे पीछे बैठा एक अधेड़ उम्र का शख्स कम लाइट का फायदा उठा कर अपने पैरों से मेरी गर्दन और पीठ को रगड़ रहा था. पहले जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने फ्लाइट टर्बुलेंस की बात कही, लेकिन बाद में फिर उसने ऐसी हरकत कर की. उन्होंने कहा कि मैंने सोचा कि इस बात का वीडियो बना लूं लेकिन कम लाइट होने की वजह से यह नहीं हो सका.

इस वीडियो के वायरल होते ही पूरे देश से अलग-अलग प्रतिक्रिया मिलने लगी. कई बड़े सेलिब्रिटी और नेता भी जायरा वसीम के सपोर्ट में सामने आए थे. लोगों ने इस मामले में सोशल मीडिया पर भी कड़ी निंदा की है. जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी जायरा वसीम के मामले में ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने कहा कि जो कुछ भी जायरा वसीम के साथ हुआ है उसे मैं 2 दो बेटियों की मां होने के नाते महसूस कर सकती हूं. वहीं इस मामले में  रेसलर बबीता फोगाट ने भी जायरा वसीम का खुलकर सपोर्ट किया है.

जायरा वसीम के साथ हुई छेड़छाड़ पर दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने की महिलाओं से अपील

दंगल गर्ल जायरा वसीम के साथ फ्लाइट में छेड़छाड़, FIR दर्ज, आरोपी की शिनाख्त में जुटी पुलिस

 

Tags