Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • छोटे पर्दे पर सुपरहिट तो बड़े पर्दे पर फ्लॉप रहे ये कॉमेडी किंग

छोटे पर्दे पर सुपरहिट तो बड़े पर्दे पर फ्लॉप रहे ये कॉमेडी किंग

टीवी के मशहूर कॉमेडी छोटे पर्दे पर अपना जादू दिखाने में तो कामयाब होते हैं. लेकिन बड़े पर्दे पर इन लोगों की मुलाकात शौहरत से नहीं बल्कि फलॉप से होती है. टीवी पर ये लोग भारती सिंह, सुदेश लहरी,कृष्णा अभिषेक और कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी से सबका दिल जीत लेते है लेकिन फिल्मों में उनका जादू चल नहीं पाता है.

कॉमेडी किंग
inkhbar News
  • Last Updated: December 11, 2017 17:14:52 IST

मुंबई: टीवी पर अपनी कॉमेडी से सबका दिल जीतने वालें कॉमेडी स्टार पर्दे पर आते ही फ्लॉप हो जाते है. टेलीविजन पर जिनकी कॉमेडी को लोग खूब पसंद करते है. वहीं बड़े पर्दे पर उनकी कॉमेडी फेल हो जाती है. ऐसा क्यों होता है. इसका कोई सटीक कारण नहीं है.चलिए आज हम आपको बताएंगे टीवी के बेस्ट कॉमेडियन की लिस्ट जो टीवी पर तो काफी फेमस है लेकिन फिल्मों में फ्लॉप है.

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम कपिल शर्मा का है. जिन्होनें टीवी पर कॉमेडी का अदांज ही बदल दिया और परिवार को एक साथ बैठने पर मजबूर कर दिया है. भारती, कृष्णा, सुदेश लहरी जैसे ये कॉमेडियन ने भी टीवी में जो कुछ किया लोगों ने पेट पकड़कर हंसते हंसते पसंद किया है. इसी पसंद के कारण इन लोगों ने फिल्में की और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस में डूब गईं.

कपिल शर्मा: हाल ही में सबसे हॉट कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म पर्दे पर पिट गई है. बता दें कि कपिल टीवी के सबसे सुपरहिट कॉमेडीयन है. अपने फेम के चलते कपिल ने फिल्मों में भी अपना जादू चालने की कोशिश की है. कपिल की पहली फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. पर उनकी दूसरी फिल्म ‘फिरंगी’ पर्दे पर बूरी तरह से फ्लॉप हो गई.

कृष्णा अभिषेक: कृष्णा शर्मा कॉमेडी के बादशाह के रुप में जाने जाते हैं. कृष्णा शर्मा ने भी अपनी कॉमेडी से लोगों के घरों पर राज किया है. कृष्णा ने भी फिल्मों में अपने पैर जमाने की कोशिश की है लेकिन कृष्णा भी फेल हो गए है. कृष्णा ने बॉलीवुड, भौजपूरी, मराठी फिल्मों में काम किया है. लेकिन कृष्णा कुछ कमाल नहीं कर पाएं

सुदेश लहरी: कृष्ण-सुदेश की जोड़ी से फेमस हुए सुदेश लहरी ने टीवी पर अपनी कॉमेडी का पंरचम लहराया है. जो कामयाबी उन्हें टीवी कॉमेडी से मिली है वह पहचान वह फिल्मों से नही ले पाए

भारती सिंह: भारती सिंह कॉमेडी की दुनिया का सबसे मशहूर चेहरा है. हाल ही में भारती अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में रही हैं. भारती भी कपिल,कृष्णा और सुदेश लहरी की तरह अपनी किस्मत फिल्मों में अजमा चूकी हैं लेकिन सबकी तरह भारती को भी पटकनी खानी पड़ी

ये भी पढ़े

दीपिका पादुकोण- प्रियंका चोपड़ा के सेक्सी फिगर का ये है राज, लंच से डिनर तक फॉलो करती हैं ये डाइट चार्ट

मैडम तुसाद म्यूजियम ने भी प्लेन क्रैश में ही मार दिया नेताजी सुभाष चंद्र बोस को

https://www.youtube.com/watch?v=fRGQg1PO6Ys

https://www.youtube.com/watch?v=CaJNsuPFLvE

 

Tags