Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: अगर बाल झड़ने या गंजेपन से हैं परेशान तो करें इन ग्रहों को प्रसन्न

फैमिली गुरु: अगर बाल झड़ने या गंजेपन से हैं परेशान तो करें इन ग्रहों को प्रसन्न

इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में बालों के विषय पर बात की गयी. फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि कैसे बालों का झड़ना और गंजेपन के लिए क्या करें जिससे ये समस्या खत्म हो सकें. दरअसल आपको जानकर हैरानी होगी प्रदूषण और गलत खानपान के आलावा बालों का गिरना और गंजा होना कुंडली में मौजूद ग्रहों पर भी डिपेंड करता है.

family guru
inkhbar News
  • Last Updated: December 11, 2017 19:29:14 IST

नई दिल्ली. आज कल हर कोई अपने बालों से परेशान हैं. हर कोई बाल झड़ने या गंजेपन हैं. आज फैमिली गुरु शो में जय मदान के द्वारा बालों से जुड़ी टिप्स दी जाएंगी. जैसे अगर क्या आपके नहीं पता आपके बाल क्यों झड़ रहे या झड़ चुके हैं, अगर आपके बाल नहीं है तो ये शो आपको जरुर देखना चाहिए क्योंकि आज सिर्फ और सिर्फ बाल की बात होगी. शो में बालों से जुड़ी आसान उपाय बताये जाएंगे. दरअसल आपको जानकर हैरानी होगी प्रदूषण और गलत खानपान के आलावा बालों का गिरना और गंजा होना कुंडली में मौजूद ग्रहों पर भी डिपेंड करता है.

लग्न के हिसाब से अगर देखें तो मेष, सिंह, तुला, धनु और कुंभ राशि वालों के बाल गिरने की समस्या दूसरों से अधिक होती है. इसी तरह शनि की बुरी नजर भी असमय गंजापन, बालों की सफेदी, रूखापन देती है और जवानी में ही बुढ़े जैसा दिखाई देने लगते हैं.राहु की बुरी नज़र हो तो रूसी की समस्या, सिर में फोड़े फुंसी, चकत्ते बनना जैसी बीमारियों से बाल खराब होने लगते हैं. चंद्रमा और शुक्र की खराबी, से अधिक जुकाम-खाँसी की वजह से बाल गिरते हैं और सफेद भी जल्दी होने लगते हैं. मंगल के कोप में आने से भी बाल माँग की तरफ से पूरी लंबाई में गिरने लगते हैं. खून की खराबी या एनीमिया इसके लिए जिम्मेदार बन सकता है.

ये वो लक्षण हैं जिससे पता चलेगा की आपके गंजेपन की वजह कौन सा ग्रह हैं.

1. चंद्रमा जब अधिक पीड़ित हो तो बाल पीछे की तरफ से गिरते हैं यानी चाँद दिखता है व गोलाई वाला पैच बन जाता है.
2. राहु की खराबी में बाल सिर के किसी भी हिस्से से पैच या गोलाई में गुच्छों में झड़ते हैं व उतना हिस्सा गंजा हो जाता है.
3. सूर्य भी गंजापन दे सकता है। खराब सूर्य की स्थिति में माथे से बाल झड़ना शुरू होते हैं और माथा चौड़ा होता जाता है.
4. शनि की खराबी सिर के बीच के हिस्से के बाल गिराती है और गंजापन बीच से शुरू हो जाता है.
5. मंगल और शुक्र के प्रभाव से माँग चौड़ी होने लगती है व उसी हिस्से से गंजापन आता है.

फैमिली गुरु: इन 5 महाउपायों को करने से डर होगा दूर

फैमिली गुरु: जानिए लाल जोड़ा पहनने से कैसे मिलेगी सुहाग को लंबी उम्र

Tags