Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इटली में रचाई शादी, अब दिल्ली-मुंबई में रिसेप्शन देंगे विराट और अनुष्का, ये है मेहमानों की लिस्ट!

इटली में रचाई शादी, अब दिल्ली-मुंबई में रिसेप्शन देंगे विराट और अनुष्का, ये है मेहमानों की लिस्ट!

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने सभी से दूर सिर्फ परिवार और रिश्तेदारों के बीच इटली में शादी रचाने के बाद दिल्ली- मुंबई में रिसेप्शन का आयोजन किया है. इस आयोजन में बड़ी हस्तियों के आने की उम्मीद है.

विराट अनुष्का रिसेप्शन
inkhbar News
  • Last Updated: December 11, 2017 23:03:15 IST

नई दिल्ली. लंबे इंतजार के बाद क्रिकेट स्टार विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने आखिरकार इटली में परिवार और रिश्तेदारों के बीच शादी रचा ली है. इस शादी की खबर और तस्वीरें आते ही दोनों चर्चाओं में आ गए हैं. उनके हनीमून डेस्टिनेशन तक को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. देश के बाहर सिर्फ चंद खास लोगों की उपस्थिति में शादी की गई है. ऐसे में खबर है कि विराट और अनुष्का भारत लौटकर 21 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन देंगे. इसके अलावा 26 दिसंबर को एक रिसेप्शन मुंबई में भी फिल्म इंडस्ट्री के लोगों और क्रिकेट खिलाड़ियों को दिया जाएगा.

इस रिसेप्शन में देश की बड़ी हस्तियों के पधारने की खबर है. हरभजन सिंह, युवराज सिंह के अलावा सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, जहीर खान, जैसे बड़े खिलाड़ी वहां पहुंच सकते हैं. वहीं फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो आलिया भट्ट, आमिर खान, करण जौहर, रणवीर सिंह, शाहरुख खान,  आदित्य चोपड़ा, रणवीर कपूर, और कटरीना कैफ रिसेप्शन में आमंत्रित हो सकते हैं.

Inkhabar

बता दें कि विरुष्का यानि विराट और अनुष्का रिसेप्शन के बाद न्यू ईयर मनाने के लिए साउथ अफ्रीका जा सकते हैं. गौरतलब है कि लंबे समय तक रिश्ते में रहने के बाद कुछ समय पहले दोनों के बीच दरार आ गई थी जिसके बाद दोनों वापस साथ आए और रिश्ते को मजबूत किया. हालांकि दोनों की इस सीक्रेट शादी के चर्चे काफी पहले होने लगे थे लेकिन आज शादी की फोटो जारी कर दोनों ने अपने फैंस को पूरी तरह चौंका दिया है. दोनों ने ही जयमाल और मंडप की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. इसके साथ ही देशभर की बड़ी हस्तियों ने उन्हें बधाई देना शुरु कर दिया.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 54 शब्दों में ली शादी की शपथ, यहां पढ़िए पूरा शपथनामा

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी पर सोशल मीडिया पर फूल और अक्षत की बधाई बरसात

https://www.youtube.com/watch?v=8P65zNKkN_Q&t=25s

Tags