Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: विराट-अनुष्का की शादी और हल्दी का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

Video: विराट-अनुष्का की शादी और हल्दी का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी के बाद उनकी शादी की फोटो लगातार वायरल हो रही है. विरुष्का की शादी की नहीं बल्कि आपको विराट कोहली की हल्दी की रस्मों की वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में विराट कोहली को उनके घर के सदस्यों हल्दी लगाते नजर आ रहे हैं.

विराट और अनुष्का की मेंहदी तस्वीरें
inkhbar News
  • Last Updated: December 11, 2017 23:42:55 IST

रोम. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली आखिरकार शादी के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने इटली में शादी कर ली है, करीब 8.30 बजे दोनों ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर जानकारी दी. साथ ही दोनों ने अपनी शादी, हल्दी मेंहदी की तस्वीरें भी शेयर की. तमाम अफवाहों और खबरों को दरकिनार करते हुए बहुत ही चलाकी से इस रोमेंटिक कप्पल ने शादी रचा ली है. हम आपको विराट और अनुष्का की हल्दी की रम्सों की वीडियो दिखाने जा रहे हैं.

विराट और अनुष्का की शादी के बाद ही सही लेकिन अब विराट कोहली की हल्दी की रस्मों का वीडियो आ गया है. वीडियो में विराट कोहली ने पीले रंग का कुर्ता पहना हुआ है. पीले रंग के कुर्ते में विराट कोहली बहुत ही स्मार्ट नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विराट कोहली हल्दी से बचना चाहते हैं कि विराट चाह कर भी इन रस्मों से बच नहीं पाए. विराट कोहली और अनुष्का की शादी पूरी रीति-रिवाज से हुई. बता दें विराट और अनुष्का की महेंदी की रम्मे भी धूम धूमधाम से हुई.

Inkhabar

अनुष्का शर्मा

बता दें विराट और अनुष्का ने इटली में शादी की है. दोनों 2013 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. विराट और अनुष्का दोनों की उम्र भी सेम है. दोनों 29 साल है. खास बात ये हैं कि दोनों सेलेब्स अपनी अपनी इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार हैं. गौरतलब है कि विराट कोहली और अनुष्का की शादी को लेकर पहले खबरें थीं कि वो लोग 21 दिसंबर को शादी करने वाले हैं. लेकिन अब खबरें ये है कि 26 दिसंबर को मुंबई में रिसेप्‍शन पार्टी होगी. बताया जा रहा है कि विराट और अनुष्का की शादी की झूठी अफवाहों को जानबूझ कर फैलाया गया. ताकि ये कप्पल परिवार और मित्रों के साथ शांति से शादी कर सकें.

https://www.instagram.com/p/BckaWoAn-Ht/

अनुष्का-विराट की शादी की EXCLUSIVE PHOTOS, दो सितारों के मिलन की ये 10 रोमेंटिक फोटो

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 54 शब्दों में ली शादी की शपथ, यहां पढ़िए पूरा शपथनामा

https://www.youtube.com/watch?v=8P65zNKkN_Q

https://www.youtube.com/watch?v=8P65zNKkN_Q

Tags