Inkhabar

CBSE UGC NET Answer Key 2017: सीबीएसई यूजीसी नेट की उत्तर कुंजी जारी, यहां देखें @cbsenet.nic.in

सीबीएसई ने नेट परीक्षा 05 नवंबर को आयोजित कराई थी. वहीं परीक्षा की आंसर की 18 दिसंबर तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी.

CBSE UGC NET Answer Key 2017
inkhbar News
  • Last Updated: December 12, 2017 11:18:57 IST

नई दिल्ली. सीबीएसई ने CBSE NET 2017 (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाकर अपनी आंसर की देख सकते हैं. यूजीसी के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसरों की नौकरियों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता की जांच के लिए सीबीएसई के द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित की जाती है. इसका उपयोग जूनियर रिसर्च फैलोशिप कार्यक्रमों में नामांकन के लिए भी किया जाता है.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने CBSE नेशनल एलिजिबिलिटी परीक्षा 05 नवंबर को आयोजित कराई थी. जबकि बोर्ड ने आज इस परीक्षा की आंसर की जारी की है. ये आंसर की बोर्ड की आधिकारिक साइट पर 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक देखी जा सकती है. इस आंसर की पर 18 दिसंबर रात 12 बजे तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है. इसके लिए आपत्तिकर्ता को 1000 रुपए फीस बतौर देने होंगे. ये फीस ऑनलाइन क्रेडिट या डेबिट कार्ड से की जा सकती है.

बता दें कि CBSE UGC NET Nov 2017 परीक्षा में करीब 9.30 लाख उम्मीदवार 91 शहरों में 1700 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में बैठे थे. जिनमें से 409493 पुरुष उम्मीदवार हैं, 51155557 महिलाएं और तीन ट्रांसगेंडर हैं. एक प्रेस वक्तव्य के अनुसार, 75 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवार परीक्षा के लिए बैठे थे.

जानिए कैसे देखें आंसर की
1- यूजीसी नेट परीक्षा (cbsenet.nic.in) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2- होमपेज पर उत्तर कुंजी लिंक (Answer Key) पर क्लिक करें
3- अपना आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें
4- ओएमआर शीट्स, रिकॉर्ड किए गए उत्तरों, उत्तर कुंजी और चुनौतियों के चित्रों का प्रिंट आउट लें.
उम्मीदवार जनवरी 2018 तक परिणाम प्राप्त करने की उम्मीद कर सकते हैं.

JEE 2018: ऑनलाइन फॉर्म भर चुके उम्मीदवारों के लिए CBSE ने जारी किया नोटिफिकेशन

Tags