Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर ने PM पर ली चुटकी, ‘रोजाना 4 लाख के मशरूम खाकर लाल हो रहे मोदी’

कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर ने PM पर ली चुटकी, ‘रोजाना 4 लाख के मशरूम खाकर लाल हो रहे मोदी’

गुजरात चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुए OBC मंच के नेता अल्पेश ठाकोर ने कहा कि पीएम मोदी महीने में 1 करोड़ 20 लाख के खास ताइवान से मंगाए हुए मशरूम खाते हैं इसलिए उनके गाल लाल और रंग गोरा हो गया है. इससे पहले उनका रंग मेरी तरह गहरा था.

अल्पेश ठाकोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
inkhbar News
  • Last Updated: December 12, 2017 16:56:20 IST

अहमदाबाद. गुजरात चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुए अल्पेश ठाकोर ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. अल्पेश ने कहा कि पीएम मोदी हर रोज चार लाख रुपये के मशरूम खाकर लाल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले पीएम मोदी का रंग उनकी तरह गहरा था लेकिन अब उनके गाल लाल हो चुके हैं. गुजरात में ओबीसी मंच के नेता अल्पेश ठाकरे ने गुजरात में सभा में कहा कि ‘किसी ने मुझसे पूछा कि पीएम मोदी की अच्छी सेहत का क्या राज है? मैंने सोचा कि आखिर क्या हो सकता है. फिर मैंने गौर किया कि कुछ तो बात है. आज से 35 साल पहले की तस्वीर उठाकर देख लीजिए, पीएम मोदी तो बिल्कुल मेरी तरह डार्क थे. अब देखिए… कैसे हो गए हैं… तो फिर ऐसा वह क्या खा रहे हैं कि वह लाल होते जा रहे हैं? फिर मुझे पता चला कि वह मशरूम खा रहे हैं.’ 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि ये मशरूम कोई साधारण मशरूम नहीं हैं बल्कि इन्हें खास ताइवान से पीएम मोदी के लिए मंगवाया जाता है. ये मशरूम 80 हजार रुपये के एक पीस के दाम पर बिकते हैं और मोदी लगभग चार लाख के मशरूम एक दिन में खा लेते हैं. ऐसे में पीएम एक महीने में सिर्फ मशरूम खाने में एक करोड़ बीस लाख रुपये खर्च कर देते हैं. बता दें कि अल्पेश ठाकोर का ये बयान ऐसे समय में आया है जबकि हाल ही में पीएम मोदी पर विवादास्पद टिप्पणी करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर को पार्टी द्वारा निलंबित कर दिया गया था.

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बिगड़े बोल, पीएम मोदी को बताया नीच आदमी

मनमोहन सिंह का PM पर पलटवार, मीटिंग में गुजरात चुनाव नहीं बल्कि भारत-पाक के रिश्तों पर हुई थी चर्चा

 

Tags