अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में वार्ड नंबर 54 से बीएसपी के सभासद मुशर्रफ हुसैन के उर्दू में शपथ लेने पर विवाद खड़ा हो गया है. इस घटना के बाद धार्मिक नारेबाजी भारी हंगामा हुआ. बीएसपी सभासद के उर्दू में शपथ लेने के चलते बीजेपी व बीएसपी के कार्यकर्ताओं में झड़प हुई. वहीं अलीगढ़ के डीएम ऋषिकेश भास्कर यशोद का कहना है कि समारोह से दौरान नारे लगाए गए हैं. हमें सूचना मिली थी कि सभासद ने उर्दू में शपथ ने उर्दू में शपथ लेने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि समारोह की रिकॉर्डिंग देखने के बाद अगर किसी को दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी हालांकि धार्मिक नारेबाजी नहीं हुई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में स्थानीय बीजेपी विधायक भी पहुंचे थे. सबसे पहले महापौर मोहम्मद फुरकान ने हिंदी में शपथ ली. जिसके बाद कई और पार्षदों और सभासदों ने हिंदी में शपथ ली. लेकिन मुशर्रफ हुसैन ने हिंदी में लिखे शपथ पत्र को उर्दू में पढ़ना शुरू कर दिया जिस पर विवाद होने लगा. वहां मौजूद बीजेपी विधायक ने इसका कड़ा विरोध किया.
नव निर्वाचित बीएसपी सभासद के उर्दू में शपथ लेने के कारण देखते ही देखते शपथ ग्रहण स्थल पर विवाद बढ़ता गया. मामला तूल पकड़ने लगा और नेताओं के बीच गहमागहमी होने लगी. खबरों के मुताबिक धार्मिक नारेबाजी भी की जाने लगी. विवाद बढ़ता देख वहां मौजूद पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और किसी तरह माहौल को शांत कराया. वहीं बीएसपी सभासद को पुलिस सुरक्षा में शपथ स्थल से हटाया गया.
यह भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में मोदी से लेकर राहुल तक के उठाए 26 मुद्दों का A टू Z हिसाब
गुजरात चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी ने कहा- हटेगा कुशासन का अंधेरा, गुजरात में नया सवेरा
https://youtu.be/XOtIWRAxD_I