Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 11, 13 दिसंबर एपिसोड Video: प्रियांक शर्मा ने पहनी हिना खान की स्विमिंग कॉस्ट्यूम तो साड़ी पहने नजर आए हितेन तेजवानी

Bigg Boss 11, 13 दिसंबर एपिसोड Video: प्रियांक शर्मा ने पहनी हिना खान की स्विमिंग कॉस्ट्यूम तो साड़ी पहने नजर आए हितेन तेजवानी

'टाइगर' सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 11 के घर में इस हफ्ते बेघर होने के लिए लिए शिल्पा शिंदे, हितेन तेजवानी, प्रियांक शर्मा और लव त्यागी को नॉमिनेट हुए हैं. वहीं लग्जरी बजट टास्क 'बीबी लैब' के दौरान जहां प्रियांक शर्मा हिना खान का स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहने नजर आए तो वहीं हितेन तेजवानी साड़ी में दिखे. बता दें कि हितेन ने ये लुक विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे, अर्शी खान और लव त्यागी की टीम को हंसाने के लिए लिया है.

Bigg Boss 11
inkhbar News
  • Last Updated: December 13, 2017 13:50:09 IST

मुंबई: सलमान खान के शो Bigg Boss 11 से इस हफ्ते बेघर होने के लिए शिल्पा शिंदे, हितेन तेजवानी, प्रियांक शर्मा और लव त्यागी को नॉमिनेट हुए हैं. बिग बॉस के घर में प्रियांक शर्मा आज हिना खान का स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहने लड़की के गेटअप में नजर आएंगे. दरअसल, बिग बॉस ने सभी घरवालों को इस हफ्ते का लग्जरा बजट टास्क दे दिया है. इस टास्क का नाम है ‘बीबी लैब’. ‘बीबी लैब’ टास्क में सभी घरवालों को दो टीमों में बांटा गया है. एक टीम में विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे, अर्शी खान और लव त्यागी हैं

तो वहीं दूसरी टीम में हितेन तेजवानी, हिना खान, आकाश ददलानी और प्रियांक शर्मा. पुनीश शर्मा को इस टास्क के संचालक हैं. टास्क में एक-एक करके दोनों टीम ‘रोबोट’ की भूमिका निभाएंगे. वहीं दूसरी टीम को उन्हें कभी हंसाना, कभी रूलाना तो कभी गुस्सा दिलाना होगा. जब हितेन की टीम रोबोट बनी थी तो लव लड़की बनकर उन्हें हंसाने आए थे और लव को देखकर सभी की हंसी छूट जाती है.

https://twitter.com/BiggBossNewz/status/940835423051534336

वहीं आज के एपिसोड में यानि बिग बॉस 11 13 दिसंबर के एपिसोड में प्रियांक शर्मा हिना खान का स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहनकर शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, अर्शी खान और लव त्यागी को हंसाने के लिए आते हैं. द रियलिटी शो ने बिग बॉस के घर से प्रियांक शर्मा की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में प्रियांक शर्मा हिना खान के स्विमिंग कॉस्ट्यूम में नजर आ रहे हैं.

वहीं टास्क के दौरान इन सभी को हंसाने के लिए हितेन तेजवानी भी साड़ी पहनकर औरत के लुक में आते हैं और सभी को हंसाने की खूब कोशिश करते हैं.

Tags