Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • बॉस्टन मैराथन धमाके के दोषी को मौत की सज़ा

बॉस्टन मैराथन धमाके के दोषी को मौत की सज़ा

बॉस्टन. अमेरिका में एक कोर्ट ने बॉस्टन में हुए धमाके के दोषी जोखार सारनाएव को मौत की सजा सुनवाई है. बॉस्टन में 2013 की मैराथन के दौरान फिनिश लाइन के पास धमाके से 3 लोग मारे गए थे जबकि 260 घायल हो गए थे.सारनाएव और उनके भाई पर फिनिश लाइन के पास बम रखने का आरोप […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 16, 2015 03:42:08 IST

बॉस्टन. अमेरिका में एक कोर्ट ने बॉस्टन में हुए धमाके के दोषी जोखार सारनाएव को मौत की सजा सुनवाई है. बॉस्टन में 2013 की मैराथन के दौरान फिनिश लाइन के पास धमाके से 3 लोग मारे गए थे जबकि 260 घायल हो गए थे.सारनाएव और उनके भाई पर फिनिश लाइन के पास बम रखने का आरोप था. सारनाएव को फरवरी में हमले से जुड़े अलग अलग 30 आरोपों में दोषी करार दिए गया था. 

Tags