Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अनुष्का शर्मा ने शादी के बाद सबसे पहले इन खास लोगों को रीट्वीट कर कहा ‘शुक्रिया’

अनुष्का शर्मा ने शादी के बाद सबसे पहले इन खास लोगों को रीट्वीट कर कहा ‘शुक्रिया’

अनुष्का शर्मा ने बधाई संदेश को रीट्वीट किया और सबसे पहले अमिताभ बच्चन का शुक्रिया अदा किया. वहीं इसके साथ अनुष्का ने प्रीति जिंटा, आलिया भट्ट, शाहरुख खान, करन जौहर, शाहिद अफरीदी और रवीना टंडन को भी थैंक्यू बोला है. आपको बता दें अनुष्का की शादी में ये तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत नहीं की लेकिन सभी ने अनुष्का को सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दी.

Anushka sharma marriage
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2017 12:35:50 IST

मुंबई : फैंस की नजरों के दूर इटली में अनुष्का शर्मा ने इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ सात फेरे लिए. 11 दिसंबर को हुई इस शादी में दोनों के परिवार वालों के साथ करीबी दोस्तों ने शिरकत की. सोशल मीडिया पर अनुष्का और विराट के शादी की कई तस्वीरें देखने को मिली. उनके चाहने वालों ने भी अनुष्का और विराट को सोशल मीडिया के जरिए ढेर सारी बधाई दी. शादी के बाद ये कपल हनीमून के लिए कहां गया है इस बात की कोई जानकारी नहीं है लेकिन इन सब के बीच अनुष्का ने बधाई देने वालों को रिप्लाई करना शुरू कर दिया है और इन खास लोगों में बॉलीवुड के शहनशाह अमिताभ बच्चन का नाम सबसे पहले है.

जी हां अनुष्का ने बधाई संदेश को रीट्वीट किया और सबसे पहले अमिताभ बच्चन का शुक्रिया अदा किया. वहीं इसके साथ अनुष्का ने प्रीति जिंटा, आलिया भट्ट, शाहरुख खान, करन जौहर, शाहिद अफरीदी और रवीना टंडन को भी थैंक्यू बोला है.

आपको बता दें अनुष्का की शादी में ये तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत नहीं की लेकिन सभी ने अनुष्का को सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दी.

आपको बता दें शादी के बाद बॉलीवुड और स्पोर्ट्स पर्सनैलिटीज के लिए दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन होगा. मुंबई में 26 दिसंबर में अनुष्का ने बॉलीवुड के अपने खास दोस्तों के लिए पार्टी का आयोजन किया है, वहीं 21 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन होगा. डर्बन हॉल में आयोजित होने वाली पार्टी में अनुष्का-विराट के करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल होंगे. शादी के बाद अनुष्का के परिवार वालों ने भारत वापसी कर ली है. उनके भाई और माता पिता की कुछ फोटोज सामने आई जिसमें उनके चेहरे पर अनुष्का के शादी की खुशी साफ देखने को मिली. अब देखना होगा इनके रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड से लेकर खेल जगत की कौन-कौन सी हस्तियां शिरकत करती हैं. अनुष्का और विराट के रिसेप्शन का कार्ड भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है.

और अमीर होंगे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, 2 साल में 1000 करोड़ का एंपायर खड़ा करेंगे

बेहद एक्टर पीयूष सहदेव पर रेप का आरोप, मेडिकल जांच में हुई पुष्टि

 

Tags