Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मथुरा पुलिस की यूनिफॉर्म पर लगे बैज पर होगा कृष्ण का फोटो

मथुरा पुलिस की यूनिफॉर्म पर लगे बैज पर होगा कृष्ण का फोटो

यूपी पुलिस के नई यूनिफॉर्म के बैज पर भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर के मामले पर कांग्रेस ने यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष देश में इस तरह का कदम संविधान के खिलाफ

Tajinder Pal Singh Bagga
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2017 13:00:46 IST

मथुराः उत्तर प्रदेश सरकार मथुरा पुलिस को यूनिफॉर्म देने जा रही है जिसमें कंधे पर बैज में भगवान कृष्ण का फोटो होगा. इस लोगो में कृष्ण के फोटो के साथ पर्यटन पुलिस भी लिखा होगा. मथुरा के एसएसपी स्वप्निल मनगेन ने बताया कि रैंक के हिसाब से पुलिसवाले बिल्ला लगाएंगे. उन्होंने बताया कि मथुरा पुलिस की यूनिफॉर्म में शामिल करने का उद्देश्य उन्हें और ज्यादा टूरिस्ट फ्रेंडली बनाना है. इस तरह का लोगो पुलिस को विशेष पहचान देगा. यह प्रस्ताव डीजीपी के पास है. डीजीपी की अनुमति मिलते ही लोगो का डिजाइन फाइनल हो जाएगा.

सरकार के इस फैसले पर पूर्व डीजीपी बृजलाल ने कहा कि इस तरह की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि इससे यूपी पुलिस की धर्मनिरपेक्ष छवि खराब होगी. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता विवेक बंसल ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है. सरकार को एक किसी एक धर्म का प्रचार और संरक्षण नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह का कदम संविधान के खिलाफ है. सूत्रों के अनुसार फतेहपुर सीकरी में स्विस कपल पर हुए हमले के कारण यूपी पुलिस की काफी आलोचना हुई थी. जिसके चलते छवि सुधारने की कोशिश हो रही है.

इस मामले को लेकर कांग्रेस आगरा के अध्यक्ष हाजी जमिलुद्दीन कुरैशी ने भी इस लोगो पर आपत्ति जताई है. वहीं बीजेपी के एक सदस्य ने कहा कि पुलिस के लोगो में अगर श्रीकृष्ण का फोटो लगाया जा रहा है तो इसमें कुछ गलत नहीं है.उन्होंने कहा कि हर किसी को पता है कि मथुरा कृष्ण की जन्मभूमि है ऐसे में बैज पर भगवान कृष्ण की तस्वीर पर आपत्ति क्यों?

यह भी पढ़ें- आज से शुरू होगा उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र, हंगामे के आसार

उत्तर प्रदेश में बेघरों को नाइट शेल्टर पर योगी सरकार से नाराज सुप्रीम कोर्ट ने चीफ सेक्रेटरी को कोर्ट बुलाया

https://youtu.be/GWZTY0ultKY

 

 

Tags