Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 EXIT POLL: एग्जिट पोल नतीजों में भाजपा को 52 और कांग्रेस को 15 सीटें, भ्रष्टाचार के आरोप से दबी कांग्रेस को भाजपा के हाथों बड़ी हार

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 EXIT POLL: एग्जिट पोल नतीजों में भाजपा को 52 और कांग्रेस को 15 सीटें, भ्रष्टाचार के आरोप से दबी कांग्रेस को भाजपा के हाथों बड़ी हार

इंडिया न्यूज CNX एग्जिट पोल के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को तगड़ा झटका मिलने जा रहा है. India News CNX Exit Poll के हिसाब से हिमाचल प्रदेश में 68 में से बीजेपी को 42 से 50 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को इस चुनाव में 18 से 24 सीटें मिलने का अनुमान है. कुल मिलाकर कहा जाए तो बीजेपी राज्य में सरकार बनाने जा रही है.

Himachal Pradesh
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2017 17:59:04 IST

नई दिल्लीः इंडिया न्यूज CNX एग्जिट पोल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को तगड़ा झटका मिलने जा रहा है. India News CNX Exit Poll के हिसाब से हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 42 से 50 सीटें मिल सकती हैं. यानी बीजेपी राज्य में सरकार बनाने जा रही है. वहीं कांग्रेस को इस चुनाव में 18 से 24 सीटें मिलने का अनुमान है. जैसा कि अलग-अलग एजेंसियों के ओपिनियन पोल्स में भी ये दावा किया गया था कि कांग्रेस इस बार हिमाचल की सत्ता से बाहर होने जा रही है, वो अब सच होता साफ दिखाई पड़ रहा है. इंडिया न्यूज CNX एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी विधानसभा चुनावों में साफ बहुमत के साथ हिमाचल में सरकार बनाने जा रही है.

पहाड़ी राज्य हिमाचल विधानसभा में कुल 68 सीटें, जिसमें से कांग्रेस के पास 36 और बीजेपी के पास 26 सीटें थीं. लेकिन इंडिया न्यूज CNX एग्जिट पोल के मुताबिक, 2017 में बीजेपी की सीटों में अच्छा खासा इजाफा होता साफ दिख रहा है. बीजेपी अपनी सीटों की संख्या 16 से 26 तक बढ़ा सकती है. वीरभद्र सिंह की सत्ता साफ जाती लग रही है. पिछली बार अनुराग ठाकुर के पिता प्रेम सिंह धूमल के पक्ष में नरेन्द्र मोदी के धुआंधार प्रचार के बावजूद बीजेपी के हाथ से हिमाचल निकल गया था. काफी दिन तक इस बात पर कश्मकश भी चली थी कि क्यों ना 73 साल के हो चुके प्रेम कुमार धूमल की जगह इस बार जेपी नड्डा को सीएम कैंडिडेट खड़ा कर दिया जाए. लेकिन धूमल ने आखिरी चुनाव का वास्ता बीजेपी और संघ के आला नेताओं और जनता दोनों को दिया, नतीजा ये हुआ कि आखिरी वक्त में धूमल के ही नाम का बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ऐलान कर दिया.

इंडिया न्यूज CNX एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को इस चुनाव में 18 से 24 सीटें मिलने का अनुमान है, जिससे उसे 12 से 18 यानी करीब आधी सीटें खोने का अंदेशा है. जबकि वोटिंग शेयर के मामले में देखें तो बीजेपी को 6.93 फीसदी वोट की बढ़त मिलती दिख रही है. 2012 में उसका वोट शेयर 38.47 फीसदी था, जो 2017 में बढ़कर 45.40 फीसदी होने की सम्भावना है. इधर इस एग्जिट पोल के हिसाब से कांग्रेस के वोट शेयर में 5.06 फीसदी तक की कमी होती दिख रही है, जो पिछली बार 42.16 फीसदी था, इस बार 37.75 फीसदी तक लुढ़क सकता है. राहुल गांधी ने वीरभद्र सिंह के भरोसे पर फिर से हिमाचल की कमान उन्हीं को सौंप दी थी, जिसका खामियाजा कांग्रेस को इस बार उठाना तय सा है.

ये भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: आखिरी चरण की वोटिंग में आज VIP सीटों पर फंसी है इन दिग्गज नेताओं की जान

Tags