Inkhabar

घर पर बनाए इस तेल का करें इस्तेमाल, उग आएंगे सर पर घने बाल

आज करीब सभी लोग झड़ते बालों की वजह से परेशान हैं. किसी के बाल असमय सफेद हो रहे हैं तो किसी के बाल बेहिसाब झड़ रहे हैं. वैसे आपको ज्यादा परेशान होने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि हम आज आपको ऐसे तेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपके सर पर फिर से काले-घने बाल आ सकते हैं.

केश, बाल, hair oil
inkhbar News
  • Last Updated: May 6, 2016 15:29:35 IST
नई दिल्ली. आज करीब सभी लोग झड़ते बालों की वजह से परेशान हैं. किसी के बाल असमय सफेद हो रहे हैं तो किसी के बाल बेहिसाब झड़ रहे हैं. वैसे आपको ज्यादा परेशान होने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि हम आज आपको ऐसे तेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपके सर पर फिर से काले-घने बाल आ सकते हैं.
 
ऐसे बनाएं घर पर तेल
 
घर पर इस तेल को बनाने के लिए 5 चीजें लानी होगी. लहसुन 6-7 कलियां, 2-3 ताजा कटा हुआ आंवला, 1 छोटा कटा हुआ प्याज, 3 चम्मच अरंडी का तेल यानि कैस्टर ऑइल और 4 चम्मच नारियल का तेल.
 
बनाने की विधि
 
तेल को बनाने के लिए एक कटोरी में नारियल और अरंडी के तेल को मिलाएं, उसके बाद इसमें कटे हुए लहसुन, प्याज और आंवला डालें. इस मिश्रण को अब धीमी आंच पर 5 मिनट तक पकाएं और इसके बाद आंच से हटाकर तेल को ठंडा कर लें. फिर इसमें से लहसुन, प्याज और आंवला को छानकर निकाल लें. बस अब आपका तेल तैयार है.
इस तेल के रोजाना इस्तेमाल से आपके बाल घने हो सकते हैं, उनका झड़ना कम होगा और नए बाल उग आएंगे.

Tags