मुंबई: हाल ही में गायक सोनू निगम ने ट्विटर छोड़ कर अपने फैंस को काफी निराश कर दिया था. तो लो अब सिद्धार्थ मल्होत्रा का ट्विटर पर लिखा मैसेज पढ़ आप ये सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि क्या वो भी ट्विटर को अलविदा कहने जा रहे हैं. उनका लिखा मैसेज काफी रहस्य बन गया है. दरअसल सिद्धार्थ ने गुरुवार को एक 4 शब्दों का यह ट्वीट किया, ‘सॉरी आई ऐम डन’ इतना ही नहीं सिद्धार्थ ने इसके बाद अपनी प्रोफाइल से तस्वीर और हेडर (कवर) इमेज भी हटा दिया साथ ही बायो में सिर्फ Off लिखा है. इसके अलावा उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम से भी फोटो हटाकर सिर्फ Off लिख दिया है.
सिद्धार्थ ने ऐसा आखिर क्यों किया इस बात का तो उन्होंने खुलासा नहीं किया लेकिन उनके इस कदम से उनके फैंस में बेताबी काफी बढ़ गई है. हो सकता है कि ये सिद्धार्थ का कोई पब्लिसिटी स्टंट हो या फिर वाकई में वो सोशल मीडिया से दूरी बनाने जा रहे हैं. सिद्धार्थ के इस कदम के बाद उनके फैंस उनसे सवाल कर रहे हैं कि इस मैसेज का आखिर मतलब क्या है. क्या वो सोशल मीडिया पर अब नजर नहीं आएंगे. अब हमे इंतजार है सिद्धार्थ के जवाब का ताकी उनके फैंस की बेचैनी खत्म की जा सके.
sorry iam done !
— Sidharth Malhotra (@S1dharthM) December 14, 2017
आपको बता दें सिद्धार्थ मल्होत्रा नीरज पांडेय निर्देशित फिल्म ‘अय्यारी’ में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित होगी. इसमें रकुल प्रीत सिंह, अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह भी अहम किरदार में होंगे. यह 26 जनवरी 2018 को रिलीज होगी.
अक्षय कुमार की पैडमैन का नया पोस्टर रिलीज, राधिका आप्टे का है ये खास रोल
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के इनविटेशन कार्ड का ये मैसेज छू लेगा आपका भी दिल
https://youtu.be/6d9N3LdnsKA