Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘टाइगर जिंदा है’ का देखिए बेहतरीन प्रोमो, सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ ने भी किया जबरदस्त स्टंट

‘टाइगर जिंदा है’ का देखिए बेहतरीन प्रोमो, सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ ने भी किया जबरदस्त स्टंट

सलमान खान ने ट्विटर पर 'टाइगर जिंदा है' का प्रोमो रिलीज किया है जिसे देखने के बाद फिल्म देखने की आपकी बेताबी और बढ़ जाएगी. इस प्रोमो में सलमान का जबरदस्त स्टंट तो देखने को मिल ही रहा है साथ ही कैटरीना कैफ भी स्टंट के मामले में सलमान को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं. सलमान ने इस प्रोमो के साथ लिखा है टाइगर और जोया का डेडली कॉम्बिनेशन.

alman khan Tiger Zinda hai Promo
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2017 13:16:33 IST

मुंबई: सलमान खान और कैटरीना कैफ की बेहतरीन जोड़ी जल्द ही फिल्म टाइगर जिंदा है में नजर आएगी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो दर्शकों खासा पसंद आया इसके अलावा फिल्म के दो गानों स्वैग से स्वागत और दिल दियां गलां ने दर्शकों का दिल ही जीत लिया. अब सलमान खान ने ट्विटर पर फिल्म का एक प्रोमो रिलीज किया है जिसे देखने के बाद फिल्म देखने की आपकी बेताबी और बढ़ जाएगी. इस प्रोमो में सलमान का जबरदस्त स्टंट तो देखने को मिल ही रहा है साथ ही कैटरीना कैफ भी स्टंट के मामले में सलमान को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं.

सलमान ने इस प्रोमो के साथ लिखा है टाइगर और जोया का डेडली कॉम्बिनेशन. सलमान और कैटरीना अपनी फिल्म को लेकर खासे उत्साहित हैं और इन फिल्मों फिल्म के प्रमोशन में पूरी तरह से दोनों जुटे हैं. गौरतलब है कि टाइगर जिंदा है के ट्रेलर में जैसा कि देखने को मिला कि टाइगर यानी सलमान और जोया भारत और पाकिस्तान के इंटेलिजेंस एजेंट हैं और अपने प्यार के चलते अपने काम को छोड़ देते हैं. टाइगर दोबारा एक मिशन पर जाता है और इस बार उसे पाकिस्तान से 25 भारतीय नर्स को बचाने का मिशन मिला है.

बता दें, इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. फिल्म की शूटिंग ऑस्ट्रिया, मोरक्को, ग्रीस और अबु धाबी जैसी लोकेशंस पर की गई है. बता दें, ‘टाइगर जिंदा है’ 22 दिसंबर को रिलीज होगी. इससे पहले इस साल सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर सकी थी, ऐसे में उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.

सलमान खान ने सोशल मीडिया पर किया खुलासा, लवरात्रि से आयुष शर्मा करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू

सिद्धार्थ मल्होत्रा का सोशल मीडिया पर लिखा ये मैसेज फैंस को कर देगा बेचैन

 

Tags