Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • वर्जिन किलर के हॉट विंटर कलेक्शन देख ठंड में छूट जाएंगे आपके पसीने

वर्जिन किलर के हॉट विंटर कलेक्शन देख ठंड में छूट जाएंगे आपके पसीने

वर्जिन किलर के न्यू विंटर कलेक्शन को देख ठंड में आपके पसीने छूटना लाजमी है. लड़कियां इस ठंड में अगर अपने लुक में हॉटनेस का तड़का लगाना चाहती हैं तो उनके लिए हैं ये जबरदस्त कलेक्शन. इन स्वेटर में आगे से तो आपको डीप नेक मिलेगा ही साथ ही इसका बैक भी काफी गहरा है. वर्जिन किलर ने पहली बार ऐसे हॉट कलेक्शन मार्केट में नहीं उतारा है. इससे पहले भी गर्मियों में ऐसे सेक्सी रेंज देखने को मिल चुकी हैं.

Virgin Killer’s sexy sweater
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2017 15:50:46 IST

मुंबई : कड़ाके की इस ठंड में कई बार स्वेटर या जैकेट पहनना मजबूरी हो जाता है. क्योंकि इससे पहनने के बाद बॉडी पूरी तरह से कवर हो जाती है. ऐसे में अगर आपको कुछ सेक्सी विंटर वियर पहनने को मिल जाए तो कहना ही क्या. तो सेक्सी एंड हॉट लेडीज आपके लिए वर्जिन किलर लेकर आया है ऐसे ही कुछ सेक्सी विंटर वियर जिसे देखने के बाद ठंड में आपके भी पसीने छूट जाएंगे. ये कलेक्शन पार्टी वियर है और देखने में काफी हॉट.

अक्सर की ठंड में लोगों की डिमांड रहती है कि कुछ सेक्सी और अलग हट कर कलेक्शन होना चाहिए इसे ही देखते हुए वर्जिन किलर ने से सेक्सी रेंज लाई है. वर्जिन किलर के स्वेटर का लुक काफी सेक्सी है. डीप नेक के साथ स्वेटर में डीप बैक भी है जिसे पहनने के साथ आपको भी सेक्सी लगने के कोई रोक नहीं सकता और हां इसे पहनने के बाद तारीफों के पुल बंधना तो पक्का है.

ऐसा नहीं है कि वर्जिन किलर ने पहली बार ऐसी सेक्सी रेंज निकाली है. वर्जिन किलर के ऐसे बहुत से सेक्सी कलेक्शन देखने को मिल चुके हैं. लेकिन विंटर में उनका ये जबरदस्त कलेक्शन वाकई में अलग और खास है. तो लेडीज विंटर में अगर दिखना है सेक्सी और हॉट तो एक नजर वर्जिन किलर के इस कलेक्शन पर नजरें जरूर इनायत करें और अपने लुक को दें एक अलग अंदाज.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की हनीमून की रोम से पहली फोटो आई और छा गई

इवेंट के दौरान ऋषि कपूर ने की पत्रकारों के साथ बदसलूकी

 

Tags