Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • रोहित शर्मा की डबल सेंचुरी पर स्टेडियम में रो पड़ीं वाइफ रितिका सजदेह, सलमान खान के भाई सोहैल खान की साली हैं

रोहित शर्मा की डबल सेंचुरी पर स्टेडियम में रो पड़ीं वाइफ रितिका सजदेह, सलमान खान के भाई सोहैल खान की साली हैं

डबल सेंचुरी किंग के नाम से मशहूर हो रहे भारतीय क्रिकेटर और श्रीलंका सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और बॉलीवुड के भाईजान सलमान रिश्तेदार हैं. सलमान खान के भाई सोहैल खान की पत्नी सीमा सजदेह और रोहित की पत्नी रितिका सजदेह बहन हैं.

Rohit Sharma and Salman Khan
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2017 18:45:49 IST

मुंबई: भारतीय क्रिकेटर और डबल सेंचुरी किंग के नाम से मशहूर हो रहे श्रीलंका सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रीतिका सजदेह का सॉलिड बॉलीवुड कनेक्शन है. रीतिका सजदेह बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की साली हैं. जी हां, रीतिका सजदेह सोहैल खान की पत्नी सीमा सजदेह खान की बहन हैं. इस रिश्ते से सलमान खान और रोहित शर्मा वन स्टेप अहेड रिश्तेदार हुए. रितिका सजदेह श्रीलंका के खिलाफ मोहाली वनडे में रोहित शर्मा की डबल सेंचुरी के बाद छलके आंसुओं के बाद सुर्खियों में हैं. रोहित शर्मा ने बाद में रितिका सजदेह के साथ हंसती हुई फोटो डालकर लिखा था कि देखो, ये हंस रही हैं.

वैसे सोहैल खान और सीमा सजदेह खान के रिश्ते कुछ समय पहले मीडिया की सुर्खियों में थे. कहा जा रहा था कि सोहैल खान की पत्नी सीमा सजदेह ने सोहैल खान का घर छोड़ कर अपने माता-पिता के साथ रहने लगी थीं. कहा जाता है कि सीमा और सोहैल के बीच अनबन का कारण सोहैल और हुमा कुरैशी के बीच बढ़ती नजदीकी की अटकलें थीं. मीडिया में सोहैल और हुमा के अफेयर की खबरें काफी सुर्खियों में थीं. कहा तो यहां तक जाता है कि अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान के तलाक के बाद सलमान के दूसरे भाई सोहैल खान और सीमा सजदेह खान का रिश्ता भी तलाक की कगार तक पहुंच गया था लेकिन सलमान ने दोनों की सुलह करा दी.

रोहित शर्मा और रितिका सजदेह एक-दूसरे को 6 सालों से डेट कर रहे थे. रोहित ने रितिका सजदेह के साथ 13 दिसंबर, 2015 को शादी की थी. रितिका सजदेह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें

आइटम नंबर क्वीन मलाइका अरोड़ा खान शॉर्ट से भी छोटी ड्रेस पहनकर पहुंचीं करण जौहर की पार्टी में, सोशल मीडिया पर ट्रॉल

भारत के हर 10 में से एक आदमी ने देखा सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है’ का ‘स्वैग से स्वागत’ गाना

 

 

Tags