Inkhabar

50 हजार के हेलमेट ने ही ले ली इस युवक की जान, जानें कैसे

22 लाख की बाइक पर सवार जेग्वार के शोरूम के सेल्स मैनेजर रोहित सिंह शेखावत की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई . समय रहते रोहित के 50 हजार के हेलमेट को खोलने की तकनीक कोई भी समझ नहीं पाया और इलाज में देरी से रोहित की मौत हो गई.

50 thousand rupee Helmet
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2017 20:48:10 IST

जयपुर. जयपुर में गुरुवार रात एक ऐसा हादसा हुआ जिसमें सुरक्षा के लिए पहने गए हेलमेट ने ही बाइक सवार की जान ले ली. रोहित सिंह शेखावत नाम का युवक 22 लाख की निंजा बाइक पर सवार था जबकि उसका हेलमेट लगभग 50 हजार की कीमत का था. रोहित की जान सिर्फ इसलिए चली गई क्योंकि समय पर उसका हेलमेट नहीं खुल पाया. दरअसल रोहित जेएलएन मार्ग पर अपनी बाइक से ओटीएस की ओर जा रहा था. तभी अचानक सामने एक दो युवक सड़क पार कर रहे थे जिन्हें बचाने के चक्कर में रोहित दुर्घटना का शिकार हो गया. हादसे के वक्त हेलमेट पहने होने के बावजूद रोहित को बुरी तरह चोट आई. वहीं जब समय रहते उसे अस्पताल ले जाया गया तो उसका हेलमेट हद से ज्यादा मंहगा होने के कारण किसी को उसे खोलने की तकनीक समझ नहीं आई और उसकी मौत हो गई.

रोहित की बाइक घिसटते हुए 50 फीट आगे जा गिरी. अस्पताल ले जाए गए रोहित की नाक से लगातार खून बह रहा था लेकिन लोगों ने जब हेलमेट निकालना चाहा तो वे उसकी तकनीक को नहीं समझ पाए जिस वजह से इलाज में देरी के कारण उसकी मौत हो गई. रोहित सिंह शेखावत जैग्वार के शोरूम में सेल्स मैनेजर के रूप में कार्यरत था. तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसका एक बेटा भी था. गौरतलब है कि सड़क पर वाहन चलाते वक्त हेलमेट न पहनने को लेकर कई बार लोगों का चालान काट दिया जाता है. लेकिन किसी को नहीं पता था कि सुरक्षा के लिए पहना गया महंगा हेलमेट ही एक युवक की जान ले लेगा.

आंध्र प्रदेश में बोट पलटने से बड़ा हादसा, 14 की मौत, 1 दर्जन से ज्यादा लापता

गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ गिरने से 2 की मौत पर AAP ने साधा DDA पर निशाना

 

https://www.youtube.com/watch?v=9l6PrKIPwpI

 

Tags