Inkhabar

माइक्रोमैक्स ने मात्र 7,499 में लॉन्च किया 4जी स्मार्टफोन

भारत की प्रमुख मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने कैनवास सीरीज का Canvas xp 4G नाम से एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसकी कीमत भी सिर्फ 7,499 रुपये रखी गई है.

माइक्रोमैैक्स, Canvas xp 4G
inkhbar News
  • Last Updated: May 10, 2016 09:22:57 IST
नई दिल्ली. भारत की प्रमुख मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने कैनवास सीरीज का Canvas xp 4G नाम से एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसकी कीमत भी सिर्फ 7,499 रुपये रखी गई है.
 
Canvas xp 4G के फीचर्स हैं धांसू 
भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन की कम कीमते के साथ-साथ फीचर्स भी शानदार हैं. इस फोन की स्क्रीन 5 इंच है. 4G सपोर्टेबल है, इसमें एंड्रायड का 5.1 वर्जन है, साथ ही बेजोड़ परफोर्मेंस के लिए 3 जीबी रैम तथा 1GHz के क्वॉडकोर प्रोसेसर है. इसमें 16 GB  इंटरनल मेमोरी भी है. साथ ही रियर कैमरा 8 मेगापिक्स्ल और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्स्ल का है. फोन की बैटरी 2,000 mAh है. साथ कैनवास सीरीज का यह फोन  में 3जी/4जी सपोर्ट, वाई-फाई, ब्ल्टूथ और जीपीएस भी दिया गया है. 

Tags