Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पापा सैफ अली के साथ घुड़सवारी करते नजर आए बर्थडे ब्वॉय तैमूर अली खान

पापा सैफ अली के साथ घुड़सवारी करते नजर आए बर्थडे ब्वॉय तैमूर अली खान

बर्थडे से पहले तैमूर अली खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस फोटो में तैमूर पापा सैफ के साथ घुड़सवारी करते नजर आ रहे हैं. रेड जैकेट और ब्लू डेनिम जिंस पहने तैमूर को बेहद क्यूट लग रहे हैं. फोटो में करीना कपूर हाथ में कॉफी का मग लिए दिखाई दे रही हैं. तैमूर की मौसी करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर इस फोटो को शेयर किया है.

Taimur Ali khan Birthday
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2017 13:03:38 IST

नई दिल्ली: करीना कपूर और सैफ अली के साहबजादे तैमूर अली खान 20 दिसंबर को एक साल के हो जाएंगे. उनके पहले बर्थडे की तैयारी पूरे जोरशोर से चल रही है. हो भी क्यों ना तैमूर, पटौडी परिवार के नन्हें चश्मों चिराग जो हैं. बर्थडे से पहले  तैमूर की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस फोटो में तैमूर पापा सैफ के साथ घुड़सवारी करते नजर आ रहे हैं. रेड जैकेट और ब्लू डेनिम जिंस पहने तैमूर बेहद क्यूट लग रहे हैं. फोटो में करीना कपूर हाथ में कॉफी का मग लिए दिखाई दे रही हैं. तैमूर की मौसी करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर इस फोटो को शेयर किया है.

आपको बता दें तैमूर के बर्थडे पार्टी मुंबई में नहीं बल्कि हरियाणा में स्थित पटौदी पैलेस में सेलिब्रट की जाएगी. इस पार्टी के लिए सैफ-करीना, करिश्मा और बबीता पहले ही पटौदी पैलेस पहुंच चुकी हैं. पटौदी पैलेस को लाइट और फूलों से सजा दिया गया है. बता दें, दिल्ली रवाना होने से पहले करीना-सैफ और तैमूर को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. इस दौरान तैमूर पिता सैफ की गोद में बैठे थे.

https://www.instagram.com/p/Bc2CdEylIHX/?taken-by=therealkarismakapoor

बता दें, तैमूर के बर्थडे सेलिब्रेशन में खान और कपूर परिवार के कई करीबी मौजूद रहेंगे. वहीं पार्टी में शाहरुख खान बेटे अबराम के साथ पहुंच सकते हैं और करण जौहर के भी आने की उम्मीद जताई जा रही है.  हाल ही में तैमूर का एक वीडियो सोशम मीडिया पर काफी वयरल हुआ था जिसमें वो जैकलीन फर्नांडिस का वो छीनने की कोशिश कर रहे थे. 

ये है मोहब्बतें 18 दिसंबर 2017 फुल एपिसोड: बाहों में लेकर इशिता को क्यों भागे रमन भल्ला?

ट्रोलर्स के निशाने पर अमीषा पटेल की ये फोटो, किसी ने कहा बुढ़िया तो किसी ने सनी लियोन

 

 

Tags