Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बूथ स्तर पर ‘प्रभावी प्रबंधन’ की कमी से गुजरात में सरकार बनाने से चूकी कांग्रेस- अहमद पटेल

बूथ स्तर पर ‘प्रभावी प्रबंधन’ की कमी से गुजरात में सरकार बनाने से चूकी कांग्रेस- अहमद पटेल

Gujarat assembly election result 2017: अहमद पटेल इस हार की एक बड़ी वजह बूथ स्तर पर मेहनत को मानते हैं. अहमद पटेल ने कहा, 'गुजरात में बीजेपी के पास बूथ स्तर पर प्रभावी प्रबंधन और रणनीति थी और यहीं कांग्रेस उनसे मात खा गई.

Gujarat assembly election result 2017
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2017 13:59:03 IST

नई दिल्ली. गुजरात में छठी बार बीजेपी की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है. गुजरात में लंबे समय बाद बीजेपी दोहरे अंकों में सिमट गई. कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी है. गुजरात में बीजेपी को 99 सीटें मिली हैं वहीं कांग्रेस ने 79 सीटों पर जीत दर्ज कराई है. चुनावी नतीजे आने के बाद जनादेश के रुख व पार्टियों की हार जीत का आंकलन शुरू हो गया है. गुजरात में कांग्रेस के चाणक्य माने जाने वाले अहमद पटेल ने निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में अपनी पार्टी की हार के कारण बताए हैं.

अहमद पटेल इस हार की एक बड़ी वजह बूथ स्तर पर मेहनत को मानते हैं. अहमद पटेल ने कहा, ‘गुजरात में बीजेपी के पास बूथ स्तर पर प्रभावी प्रबंधन और रणनीति थी और यहीं कांग्रेस उनसे मात खा गई.’ अहमद पटेल कहते हैं, ‘राहुल गांधी ने अपने प्रचार अभियान के जरिये यहां वोटरों में उत्साह जगाया. यहां राहुल की रैलियों में पीएम नरेंद्र मोदी के मुकाबले ज्यादा भीड़ जुटती थी, लेकिन जमीन पर यह वोटों में तब्दील नहीं हो सका. बीजेपी से नाराज़ गुजरात के लोगों पर अगर थोड़ा और ध्यान देते, तो हम 7-8 सीटें और जीत सकते थे. वे बेहद नाराज़ थे और बीजेपी को हराना चाहते थे.’

वहीं कांग्रेस के चुनावी अभियान को लेकर पूछे गए सवाल पर पटेल का कहना था कि पार्टी के हारने की यहां कई वजहें रहीं, जिनमें से एक चुनाव पूर्व गठबंधन भी रहा. अहमद पटेल बिना किसी का नाम लिए ही कहते हैं कि कांग्रेस को अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे पर ज्यादा सतर्कता बरतनी चाहिए थी. कुछ सीटों पर हमारे उम्मीदवार गठबंधन सहयोगियों के प्रत्याशियों से बेहतर थे.’

अहमद पटेल ने राहुल गांधी के अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां बहुत मेहनत की. ‘वोटिंग वाले दिन लोगों से वोट की अपील करना राहुल का काम नहीं था. उन्होंने वह सब कुछ किया, जो वह कर सकते थे. बीजेपी ने यहां राज्य और केंद्र की मशीनरी का जमकर इस्तेमाल किया और यहीं कांग्रेस पिछड़ गई.’

राज्यसभा सांसद अहमद पटेल को कांग्रेस की तरफ से सीएम पद का उम्मीदवार माना जा रहा था. अन्य न्यूज चैनल से इंटरव्यू में उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि वे कभी भी सीएम नहीं बनना चाहते थे. गुजरात चुनाव के बाद कांग्रेस के सामने इस बात का संकट खड़ा हो गया है कि कांग्रेस में विपक्ष का नेता कौन होगा. गुजरात में लचर नेतृत्व का सामना कर रही कांग्रेस ने राहुल गांधी की दमदार उपस्थिति की बदौलत बीजेपी को कड़ी टक्कर दी है.

Gujarat Assembly Election Results 2017: गुजरात में बीजेपी की सरकार, बीजेपी को 99, कांग्रेस को 80 सीटें मिलीं

Tags