Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • क्रिकेटर रोहित शर्मा के हसबैंड हैंडबुक वाले ट्वीट का कप्तान विराट कोहली ने दिया जवाब, ‘दोहरे शतक लगाने की हैंडबुक भी शेयर करो ना’

क्रिकेटर रोहित शर्मा के हसबैंड हैंडबुक वाले ट्वीट का कप्तान विराट कोहली ने दिया जवाब, ‘दोहरे शतक लगाने की हैंडबुक भी शेयर करो ना’

अब विराट कोहली ने अब इस ट्वीट का जवाब दिया है और साथ ही रोहित को उनके तीसरे दोहरे शतक की बधाई दी. कोहली ने जबाव देते हुए ट्वीट किया ‘शुक्रिया रोहित, और हसबैंड हैंडबुक के साथ प्लीज दोहरे शतक लगाने की हैंडबुक भी शेयर करें

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2017 14:15:09 IST

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने हाल ही में इटली में शादी की और इस वक्त दोनों ही अपने गोल्डन पीरियड को एंजॉय कर रहे हेँ. वहीं दूसरी तरफ कप्तान की अनुपस्थिति में भारतीय टीम भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. बीते दिनों ही रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में धमाकेदार पारी खेलते हुए दोहरा शतक जमाया. उनकी इस पारी की हर किसी ने तारीफ की. शानदार पारी खेलने के बाद रोहित ने ट्वीट कर विराट और अनुष्का को शादी की बधाई भी दी. उन्होंने लिखा, ‘आप दोनों को मुबारक हो! विराट कोहली मैं तुम्हारे साथ हसबैंड हैंडबुक शेयर करूंगा. अनुष्का शर्मा, सरनेम कायम रखना.

अनुष्का शर्मा  ने इसका जवाब देते हुए धन्यवाद कहा और उनकी इस पारी की तारीफ की थी. अनुष्का के बाद अब विराट कोहली ने अब इस ट्वीट का जवाब दिया है और साथ ही रोहित को उनके तीसरे दोहरे शतक की बधाई दी. जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. कोहली ने जबाव देते हुए ट्वीट किया ‘शुक्रिया रोहित, और हसबैंड हैंडबुक के साथ प्लीज दोहरे शतक लगाने की हैंडबुक भी शेयर करें.’

विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच काफी अच्छी दोस्ती है. दोनों ही ऑन द फील्ड और ऑफ द फील्ड अच्छे दोस्त माने जाते हैं. हाल ही में कोहली ने रोहित की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्हें देखना शानदार होता है.

क्या सच में स्टार्क की इस खतरनाक गेंद पर सचिन तेंदुलकर भी हजार बार आउट हो जाते?

India vs Sri Lanka, 1st T20 Match Live Cricket Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

 

https://youtu.be/OyrSA7_v6pw

Tags