Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: एक मंत्र जिसे इस साल से जपेंगे तो अगले साल होगा चमत्कार

फैमिली गुरु: एक मंत्र जिसे इस साल से जपेंगे तो अगले साल होगा चमत्कार

इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे टिप्स बताये जाएंगे जो नए साल काफी उपयोगी होंगे. न्यू ईयर से पहले अगर आप इन मंत्रों का उच्चारण करेंगे तो आपके नए साल की शुरुआत ही अच्छी होगी. साथ ही आप को इस शो में पता चलेगा कि मंत्रों का उच्चारण कैसे और कब करना चाहिए.

फैमिली गुरु
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2017 19:24:17 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में जय मदान नए साल पर ऐसे मंत्रों के बारे में बताएंगी जिनका उच्चारण कर आप अपनी किस्मत का ताला खोल सकते हैं. आपकी जिंदगी से जुड़ी हुई दो चीजें बहुत जरुरी हैं. एक है मंत्र और दूसरे हैं ग्रह. लेकिन कई लोग इनको गंभीरता से नहीं लेते. आज इसी पर बात होगी. आपको कुछ अचूक मंत्र भी बताएंगी और आपके ग्रह की स्थिति को सुधारने के उपाय भी बताये जाएंगे. आज आपको मंत्र का मैजिक का पता चलाएगा कि कौन सा मंत्र आपकी किस्मत बदलेगा. आज फैमिली गुरु में आप जान पाएंगे मंत्र को कैसे पढ़ना चाहिए.

ये हैं देवताओं के मंत्र
भगवान महाविष्णु : ओम श्री विष्णवे नम: या ओम नमो नारायणाय
भगवान कृष्ण: ओम श्री कृष्णाय नम: या ओम नमो भगवते वासुदेवाय
भगवान राम : ओम श्री रामचन्द्राय नम:
भगवान नरसिंह : ओम श्री नरसिंहाय नम:
शिव : ओम नम: शिवाय
भगवान गणेश : ओम सिद्धि विनायकाय नम:
मां सरस्वती : ओम सरस्वत्यै नम:
मां लक्ष्मी : ओम महा लक्ष्म्यै नम:
माता दुर्गा: ओम दुर्गाये नम:

शिव का सबसे अचूक मंत्र होता है जिसके बारे में आपने सुना होगा. महामृत्युंजय मंत्र. ये ऐसा मंत्र है जिसे जपने से जीवन और आपकी किस्मत आपके हिसाब से बदल जाती है. अगर आपने शिवरात्रि के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जप नहीं किया तो कितनी बड़ी गलती कर देंगे.

महाशिवरात्री का मंत्र
• महाशिवरात्री पर महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करें
मंत्र के जाप से फायदा
• किसी भी दुर्घटना के चांसेस कम होंगे
• वाहन से जुड़ी परेशानी दूर होगी
• हेल्थ ठीक रहेगी
• शत्रु परेशान नहीं कर सकेंगे

मंत्र से कालसर्प दोष करें दूर
• महामृत्युंजय मंत्र छपे हुए 5001 पेमप्लेट छपवाएं
• इसमें से एक को laminate करा लें या शीशे में जड़वा लें
• सुबह श्रद्धाभाव से भगवान शिव की पूजा करें
• पूजा करते वक्त ये सभी पेमप्लेट पूजा के स्थान पर रखें
• पूजा के बाद laminate किया हुआ पेमप्लेट घर के बाहरी गेट पर fix करें
• बाकि पेमप्लेट लेकर मंदिर जाएं और वहां शिवलिंग पर दूध मिला जल चढ़ाएं
• इसके बाद धतूरा और सफेद रंग का फूल चढ़ाएं
• मंदिर में पूजा के बाद ये पेमप्लेट लोगों को बांट दें

फैमिली गुरु: पति का धोखा 2 मिनट में पहचानने वाली ट्रिक

Tags