Inkhabar

महेंद्र चावला पर हुए हमले का सच क्या है?

नई दिल्ली. रेप केस के आरोपी और आसाराम के बेटे नारायण साईं के खिलाफ गवाही देने वाले अहम गवाह महेंद्र चावला को पानीपत में गोली मार दी गई. महेंद्र चावला फिलहाल खतरे से बाहर हैं. हालांकि,  इस घटना के पीछे किसका हाथ है यह पता नहीं चल पाया है. चावला वो ही शख्स हैं जिसने आसाराम और […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 17, 2015 11:26:03 IST

नई दिल्ली. रेप केस के आरोपी और आसाराम के बेटे नारायण साईं के खिलाफ गवाही देने वाले अहम गवाह महेंद्र चावला को पानीपत में गोली मार दी गई. महेंद्र चावला फिलहाल खतरे से बाहर हैं. हालांकि,  इस घटना के पीछे किसका हाथ है यह पता नहीं चल पाया है. चावला वो ही शख्स हैं जिसने आसाराम और नारायण साई के काले कारनामों का पर्दाफाश किया था.

इस सारे मामले की ‘अर्ध सत्य’ में बारीकी से पड़ताल की गई. हमले के बाद अपना पहला इंटरव्यू देते हुए चावला ने इंडिया न्यूज से कहा कि वह अभी भी अपने बयान पर कायम है और अदालत में अब भी वो ही गवाही देगा जो अभी तक देता आया है. चावला ने कैमरे के सामने कहा कि उसने नारायण साईं को कई बार लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए देखा है.

देखिए, आसाराम और नारायण साईं के खिलाफ गवाही देने वालों पर हुए हमलों का सच इस बार के  ‘अर्ध-सत्य’ में.

Tags