Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • गुलशन कुमार की बेटी तुलसी कुमार के घर बेटे ने लिया जन्म, सोशल मीडिया पर नाम के साथ सुनाई खुशखबरी

गुलशन कुमार की बेटी तुलसी कुमार के घर बेटे ने लिया जन्म, सोशल मीडिया पर नाम के साथ सुनाई खुशखबरी

गायक तुलसी कुमार ने ट्विटर पर ख़ुशी को शेयर करते हुए लिखा है, 'हमें ये बताते हुए गर्व हो रहा है की हमारे घर प्यारे से बेटे ने जन्म लिया है. हम इस दुनिया में शिवाय रल्हन का स्वागत कर रहे हैं. आप लोगों के प्यार का बहुत बहुत शुक्रिया' आपको बता दें तुलसी टी सीरीज के मालिक रहे गुलशन कुमार की बेटी हैं. तुलसी ने जयपुर के बिजनेसमैन हितेश रल्हन से साल 2015 में शादी रचाई थी और शिवाय इन दोनों की पहली संतान हैं.

singer tulsi kumar
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2017 13:38:14 IST

मुंबई: क्रिसमस के इस ख़ास मौके पर गुलशन कुमार की बेटी तुलसी कुमार  कीबेटी के घर नन्हे मुन्ने बच्चे ने जन्म लिया है. इस खास मौके पर तुलसी और उनके पति हितेश रल्हन बेहद खुश है. तुलसी ने ट्विटर पर इस ख़ुशी को शेयर करते हुए लिखा है, ‘हमें ये बताते हुए गर्व हो रहा है की हमारे घर प्यारे से बेटे ने जन्म लिया है. हम इस दुनिया में शिवाय रल्हन का स्वागत कर रहे हैं. आप लोगों के प्यार का बहुत बहुत शुक्रिया’

आपको बता दें तुलसी टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार की बेटी हैं. तुलसी ने जयपुर के बिजनेसमैन हितेश रल्हन से साल 2015 में शादी रचाई थी और शिवाय इन दोनों की पहली संतान हैं. फिल्म हमको दीवाना कर गए में उनहोंने अपने आवाज़ का जादू बिखेरा. साल 2009 में म्यूजिक एल्बम लव हो गया में भी उन्होंने अपने आवाज़ दी.

आपको बता दें तुलसी ने इसके अलावा बॉलीवुड के तमाम फिल्मों में अपनी आवाज़ दी है और उनके आवाज़ के लाखों दिवाने भी हैं. सोशल मीडिया पर भी तुलसी काफी एक्टिव रहती हैं. फिलहाल तो वो शिवाय पर अपना पूरा धयान दें रही हैं और जल्द ही उनके फैंस को उनकी दमदार आवाज़ सुनने को मिलेगी. हमारे तरफ से भी तुलसी और हितेश रल्हन को शिवाय के आने के ढेर सारी शुभकामनाएं.

अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर की फिल्म पैडमैन का टाइटल सॉन्ग पैडमैन रिलीज

अक्षय कुमार, सलमान खान और वरुण धवन जैसे सुपरहिट सेलेब्स ने मनाया क्रिसमस, सोशल मीडिया पर दी अपने फैंस को शुभकामनाएं

https://www.youtube.com/watch?v=LKxO7QjNN9k

 

 

Tags