Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • अपना पहला ही टी20 मैच खेलने उतरे मैदान पर वॉशिंगटन सुंदर और रच दिया इतिहास

अपना पहला ही टी20 मैच खेलने उतरे मैदान पर वॉशिंगटन सुंदर और रच दिया इतिहास

रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले तीन मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 3-0 से मात दी.तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में श्रीलंका के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस मैच में युवा खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर ने टी-20 में पदार्पण किया. इसके साथ ही युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में इतिहास रच दिया.

वॉशिंगटन सुंदर
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2017 15:05:08 IST

मुंबई: रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले तीन मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 3-0 से मात दी.तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में श्रीलंका के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस मैच में युवा खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर ने टी-20 में पदार्पण किया. इसके साथ ही युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में इतिहास रच दिया. सुंदर का यह डेब्यू मैच रहा और वे भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए है. वॉशिंगटन सुंदर को युजवेंद्र चहल की जगह पर टीम इंडिया में जगह दी गई, वहीं जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है और मोहम्मद सिराज को अंतिम एकादश में खेलने का मौका मिला. युवा ऑलराउंडर सुंदर ने 18 साल 80 दिन की उम्र में डेब्यू कर ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ा. पंत ने 19 साल 120 दिन की उम्र में टीम इंडिया की तरफ से इंटरनेशनल टी20 में डेब्यू किया था.

वॉशिंगटन सुंदर टी-20 खेलने वाले भारत के 72वें खिलाड़ी बन गए हैं. अगर ओवरऑल देखा जाए तो वह दुनिया के 11वें सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. हॉंकॉन्ग की तरफ के लिए खेलने वाले वकास खान ने 15 साल 259 दिन में डेब्यू किया था. वह दुनिया के सबसे कम उम्र में पदार्पण करने वाले खिलाड़ी हैं.

वॉशिंगटन सुंदर ने डेब्यू मैच में भारत टीम की तरफ से गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत की. उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में पहला विकेट भी हासिल किया. सुंदर ने 4 ओवर में चार 22 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. सुंदर को बीसीसीआई के सिलेक्टर सरनदीप सिंह ने टी20 कैप प्रदान की. वॉशिंगटन सुंदर ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में अंतरराष्ट्रीय वनडे डेब्यू किया था.

श्रीलंका को टी20 सीरीज में मात देने के साथ ही भारत ने दर्ज की साल 2017 की 37वीं जीत

VIDEO: पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज बाबर आजम ने बल्ले से ढहाया कहर, 26 गेंदों में जड़ा शतक

Tags