Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 93वें जन्मदिन पर रिहा किए गए 93 कैदी

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 93वें जन्मदिन पर रिहा किए गए 93 कैदी

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 93वें जन्मदिन पर यूपी की अलग अलग जेलों के 93 कैदियों को रिहा किया गया. ये वो कैदी हैं जिनकी सजा पूरी हो चुकी है लेकिन अर्थदंड जमा न कर पाने के कारण उन्हें अबतक रिहा नहीं किया गया है.

Atal Bihari Vajpayee Vajpayee was hospitalised at delhi AIMS
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2017 19:56:38 IST

लखनऊ. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर आज उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा राज्य की विभिन्न जेलों से करीब 93 कैदी रिहा किए गए. इनमें वे सभी कैदी शामिल हैं जिनकी सजा लगभग पूरी हो चुकी है लेकिन अर्थदंड जमा न कर पाने के कारण उन्हें रिहा नहीं किया गया है. दरअसल हाल ही में शासन ने ऐसे 135 कैदियों की लिस्ट तैयार की थी. जिनमें से 93 कैदियों की रिहाई का आदेश सम्बंधित आईजी जेल को भेजा गया था. राज्य की सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के सम्मान में इन सभी कैदियों को रिहा करने का निर्णय लिया था. प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार के अनुसार रिहा किए गए कैदियों के अर्थदण्ड को किसी ट्रस्ट, क्लब, स्वयंसेवी या फिर समाजसेवी संस्था की मदद से जमा करवाया जाएगा. बीते 24 दिसंबर को इन कैदियों की सूची को अंतिम रूप देकर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं.

गौरतलब है कि लंबे समय से बीमार चल रहे अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर सभी भाजपा नेता उन्हें बधाई देने के लिए निजी तौर पर जाते रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी वर्ष 1991, 1996, 1998, 1999 और फिर 2004 यूपी के लखनऊ से सांसद चुने गए थे. 25 दिसम्बर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जन्मे अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न का सम्मान प्राप्त है. बता दें कि भाजपा ने साल 2014 में केंद्र में सत्ता में आने के बाद वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाना शुरु किया.

हैप्पी बर्थ डे अटलजी: 93 साल के हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

अटल बिहारी वाजपेयी जन्मदिन विशेषः वाजपेयी ने असल में ये कहा था कि नरेंद्र मोदी राजधर्म का पालन कर रहे हैं

Tags