Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्रिसमस के मौके पर मम्मी करीना कपूर ने शेयर की तैमूर की CUTE वीडियो जिसे देखकर आप कहेंगे awwww

क्रिसमस के मौके पर मम्मी करीना कपूर ने शेयर की तैमूर की CUTE वीडियो जिसे देखकर आप कहेंगे awwww

क्रिसमस 2017 के मौके पर मम्मी करीना कपूर ने बेटे तैमूर अली खान की क्यूट वीडियो शेयर किया है. जिसमें तैमूर ने काला चश्मा पहना हुआ है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. करीना कपूर के द्वारा शेयर की फोटो में करीना कपूर की पूरी फैमिली दिखाई दे रही है. फोटो में बबीता, रणधीर कपूर, करीश्मा कपूर और सैफ अली खान नजर आ रहे

christmas 2017: kareena kapoor share video and photos of taimur ali khan on instagram after watching this video you will say aww
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2017 20:06:43 IST

 

मुंबई. मम्मी करीना कपूर और पापा सैफ अली खान के क्यूट बेटे तैमूर अली खान अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. जिस पार्टी में जाते हैं वहां सिर्फ तैमूर ही चर्चा का विषय होते हैं. तैमूर अक्सर अपनी क्यूट फोटो और वीडियो को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस तरह करीना और सैफ के लाडले तैमूर की एक क्यूट वीडियो फोटोज शेयर की हैं. मम्मी करीना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस वीडियो में तैमूर प्यारी सी हलचल करते दिखाई दे रहे हैं. क्रिसमस पर करीना के द्वारा शेयर की तैमूर की वीडियो और फोटोज को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में तैमूर को चश्मा लगाया जाता है जिसे तैमूर खूब शौक से पहनते हैं और क्यूट सी स्माइल देते हैं. इस वीडियो में तैमूर ने ग्रीन कलर की टीशर्ट और जींस पहनी है. करीना कपूर के द्वारा शेयर की फोटो में करीना कपूर की पूरी फैमिली दिखाई दे रही है. फोटो में बबीता, रणधीर कपूर, करीश्मा कपूर और सैफ अली खान नजर आ रहे हैं.

बता दें तैमूर एक साल के हुए और पटौदी में उनका जन्मदिन धूम धाम से मनाया गया. इस मौके पर तैमूर की कई फोटोज हमे देखने को मिली जिसमें वो बहुत क्यूट लग रहे थे. गौरतलब है कि क्रिसमस के इस खास मौके पर कुणाल ने इनाया की एक और बहुत प्यारी से फोटो शेयर की थी, इनाया की इस फोटो को देखने के बाद किसी का भी दिल उनके साथ खेलने का हो जाएगा. फोटो को कुणाल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर फैंस को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी और कहा जब आपके पास संसार का सबसे अच्छा तोहफा हो तो हर दिन आपके लिए क्रिसमस होगा.

https://www.instagram.com/p/BdIG05kH5Vi/?hl=en&taken-by=therealkareenakapoor

https://www.instagram.com/p/BdH_BMRHcrn/?hl=en&taken-by=therealkareenakapoor

https://www.instagram.com/p/BdH9pDInGcu/?hl=en&taken-by=therealkareenakapoor

https://www.instagram.com/p/BdH5qFCnsmA/?hl=en&taken-by=therealkareenakapoor

https://www.instagram.com/p/BdH31dunQwI/?hl=en&taken-by=therealkareenakapoor

 

 

ये भी पढ़े

https://www.youtube.com/watch?v=rNP0gLa-_3A

 

Tags