Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बर्थडे पर सलमान खान अपने फैंस को दे रहे हैं ये खास रिटर्न गिफ्ट

बर्थडे पर सलमान खान अपने फैंस को दे रहे हैं ये खास रिटर्न गिफ्ट

सोशल मीडिया पर सलमान खान ने अपने फैंस के लिए भी एक सरप्राइज दिया है. जी हां सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंड पर आज के लिए अपने ब्रांड being human की ज्वेलरी पर 51 प्रतिशत के छूट का ऐलान किया है. तो ये मौका सीमित समय के लिए हैं. 

Salman khan announced return gift for the fan on the occasion on his birthday
inkhbar News
  • Last Updated: December 27, 2017 10:28:20 IST

मुंबई: सलमान खान आज अपना 52 वां जनमदिन मना रहे हैं. उनके फैंस हर साल ये जाननें के लिए बेकरार रहते हैं कि सलमान इस साल अपना बर्थडे कैसे सेलिब्रेट करेंगे हालांकि इस बात का तो खुलासा हो गया है कि वो आज अपने पनवेल वाले फाम हाउस पर परिवार और दोस्तों के साथ बर्थडे का जश्न मना रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर सलमान ने अपने फैंस के लिए भी एक सरप्राइज दिया है. जी हां सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंड पर आज के लिए अपने ब्रांड being human की ज्वेलरी पर 51 प्रतिशत के छूट का ऐलान किया है. तो ये मौका सीमित समय के लिए हैं.  

बता दें सलमान अपने काम के प्रति काफी गंभीर हैं. आज वो अपने फिल्म रेस 3 की शूटिंग करेंगे और शाम को उससे समय निकाल कर वो अपने पनवेल वाले फार्म हाउस जाएंगे जहां जश्न की पूरी तैयारी है. खबरें हैं कि इस पार्टी में कैटरीना कैफ, यूलिया वंतूर, मलाइका अरोड़ा और परिवार के बाकी सदस्य और कुछ खास दोस्त पहुंच रहे हैं. पिछले साल भी सलमान की पार्टी का जश्न यहीं मना था.

आपको बता दें सलमना खान की फिल्म टाइगर जिंदा है हाल ही में रिलीज हुई है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. कैटरीना कैफ और सलमान की जोड़ी को तो लोग इस फिल्म में पसंद कर ही रहे हैं साथ ही फिल्म की कहानी भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. अभी तक फिल्म ने 150 करोड़ से उपर की कमाई कर ली है.  

सलमान खान के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता, फैन्स बोले- तुम जियो हजारों साल

सलमान खान के साथ दबंग 3 में सोनाक्षी सिन्हा नहीं बल्कि नागिन मौनी रॉय होंगी लीड रोल में !

 

Tags