Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: सलमान खान की बर्थेडे पार्टी का जश्न हुआ शुरू, सलमान ने लगाये बेबी को बेस पसंद हैं गाने पर ठुमके

Video: सलमान खान की बर्थेडे पार्टी का जश्न हुआ शुरू, सलमान ने लगाये बेबी को बेस पसंद हैं गाने पर ठुमके

टाइगर जिंदा है के स्टार सलमान खान आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान की बर्थडे पार्टी उनके मुंबई वाले पनवेल फार्महाऊस में हो रही है. इस पार्टी में रेस 3 की टीम से कैटरीना कैफ, अनिल कपूर और एम एस धोनी ने पहुंच कर सलमान खान का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बता दें सलमान अपनी सुपरहिट जा रही फिल्म टाइगर जिंदा है के प्रमोशन में और रेस 3 की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. रेस 3 में सलमान खान के साथ अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडीस, शाकिब सलीम, पूजा हेगड़े और बॉबी देओल हैं.

VIDEO Salman Khan's party: Watch the birthday boy Salman dancing to Baby Ko Bass Pasand Hai song from sultaan
inkhbar News
  • Last Updated: December 27, 2017 17:40:43 IST

मुंबई. सलमान खान आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. सलमान खान अपने की बर्थडे पार्टी शुरू हो गयी है. सलमान खान की पार्टी में रेस 3 की टीम के सेलेब्स शामिल हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान के बर्थडे पार्टी पनवेल फार्महाऊस पर शुरू हो गयी है. इस पार्टी में कैटरीना कैफ से लेकर अनिल कपूर शामिल हुए. वहीं बताया जा रहा है कि सलमान खान की पार्टी में पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हुए.

मीडिया रिपोट्स के अनुसार सलमान खान की बर्थडे पार्टी शुरू हो गयी है. दरअसल इंस्टाग्राम पर सलमान खान के एक जबरा फैन ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सलमान खान के साथ कई सितारे नाचते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में सलमान खान अपनी फिल्म सुलतान के सॉन्ग बेबी को बेस पसंद है पर झूमते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सलमान खान ने ब्लैक कलर की बींग ह्यूमन की टीशर्ट पहनी है.

बता दें सलमान खान आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस दौरान वो अपनी सुपरहिट जा रही फिल्म टाइगर जिंदा है के प्रमोशन में और रेस 3 की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. रेस 3 में सलमान खान के साथ अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडीस, शाकिब सलीम, पूजा हेगड़े और बॉबी देओल हैं. रेस 3 को रेमू डिजूसा निर्देशन कर रहे हैं. बता दें इससे पहले रेस 1 में सैफ अली खान और अक्षय कुमार जबकि रेस 2 में जॉन एब्राहिम और सैफ अली खान थें.

https://www.instagram.com/p/BdM2p7KnFTb/

2017 में ट्विटर पर सबसे हिट रहे शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, अजय देवगन समेत ये 10 हीरो

हिमाचल प्रदेशः जयराम ठाकुर की कैबिनेट में 10 मंत्री शामिल, ये है उनका बैकग्राउंड

https://www.youtube.com/watch?v=ca1vb-AIWAs&t=4161s

Tags